लक्षिका सोसाइटी ने ‘राजपूताना थीम’ पर कार्यक्रम आयोजित किया:लखनऊ के गोमती नगर में दिखी राजस्थान की संस्कृति

लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक होटल में लक्षिका वेलफेयर सोसाइटी ने ‘राजपूताना थीम’ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध विरासत और संस्कृति को जीवंत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीपदान के साथ हुआ। समिति की मुख्य सचिव एवं प्रबंधक उषा अग्रवाल ने बताया कि संस्था हर वर्ष भारत के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा, खान-पान और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है। इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति की विविधता को बढ़ावा देना है। महिलाओं ने छत्रिय वीरांगना योद्धा के रूप में मनमोहक प्रदर्शन किया सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छत्रिय वीरांगना पूनम सिंह ने अपनी रानियों के साथ लक्षिका रियासत में प्रवेश किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। रानी सोनी और पलका भसीन ने योद्धा के रूप में मनमोहक प्रदर्शन किया। रुचि अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सीमा पाटिल, शोभा अग्रवाल और उनके समूह ने ‘खम्मा घणी’ पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। रितु चंद्रवंशी ने राजपूतों की गौरवशाली परंपराओं के बारे में बताया प्रीति वाष्र्णेय, रेनू शर्मा और वंदना त्रिपाठी ने ‘मोरनी बागा में नाचे’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। दीपिका और उनकी सखियों की प्रस्तुति भी कार्यक्रम की एक विशेष झलक रही। अंत में, सीमा चंद्रवंशी और रितु चंद्रवंशी ने राजपूतों की गौरवशाली परंपराओं के बारे में बताया। इस अवसर पर रानियों ने मिलकर रितु चंद्रवंशी का जन्मदिन भी बड़े उत्साह से मनाया। पूरे कार्यक्रम में राजस्थानी संगीत, रंग और परिधानों ने एक अद्वितीय सांस्कृतिक माहौल बनाया, जिससे सभी उपस्थित लोग राजस्थान की सांस्कृतिक शान से जुड़ गए।कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सांसद कुसुम राय, महापौर सुषमा खर्कवाल, वरिष्ठ समाजसेविका नम्रता पाठक, बिंदु बोरा, राकेश सिंह रघुवंशी, क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा और संरक्षक अनुराग मिश्रा शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vKGs1mp