रेलवे पुलिस ने बदमाश को पकड़ा:कानपुर में ट्रेनों से मोबाइल और सामान चोरी करता था
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में एक शातिर चोर दीपक नायक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 1 लाख रुपये मूल्य के दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी मरी कंपनी पुल के आगे रेलवे ट्रैक के किनारे से हुई। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की निगरानी में की गई। कानपुर सेंट्रल के पुलिस उपाधीक्षक रेलवे दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओमनारायण सिंह के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त को पकड़ा। पूछताछ में अभियुक्त दीपक नायक ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के आउटर पर छिपकर ट्रेनों के धीमे होने पर खिड़की और दरवाजे के पास बैठे यात्रियों के सामान को निशाना बनाता था और चोरी/छिनैती की वारदातों को अंजाम देता था। वह ग्राम हरदुआ खालसा, भोगनी, मूसानगर, कानपुर देहात का निवासी है और उसकी उम्र 19 वर्ष है। गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J4RMWPh
Leave a Reply