रेलवे ने भरवारी में अंडरपास की नापजोख शुरू की:जाम से निजात के लिए हो रही तैयारी, अधिकारियों को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
रेलवे ने भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पहल शुरू की है। शनिवार को रेलवे के आईडब्लू विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे फाटक से 300 मीटर की परिधि में नापजोख की। यह नापजोख एक अंडरपास के निर्माण के लिए की जा रही है। कर्मचारियों ने भरवारी के पुरानी बाजार, गौरा रोड, मंझनपुर रोड और करारी रोड में माप ली। उन्होंने बताया कि वे आईडब्लू विभाग से आए हैं और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। रेलवे की इस नापजोख को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता और राहत का माहौल है। लोगों का मानना है कि जल्द से जल्द अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए, ताकि उन्हें रोजाना के जाम से मुक्ति मिल सके। कर्मचारियों ने मौके पर लोगों को प्रस्तावित अंडरपास पुल का डायग्राम भी दिखाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V4IdYEG
Leave a Reply