रेलवे ट्रैक, हाईवे पर स्टंट करने वाला गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर VIDEO आया था सामने, पुलिस ने भेजा जेल

कौशांबी में रेलवे ट्रैक और हाईवे पर स्टंट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ये वीडियो बनाए थे। पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की। युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर और बैठकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए वीडियो बनाया था, जिसे उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल किया। इसके अलावा, उसने हाईवे पर स्टंटबाजी का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। ये वीडियो सोमवार को वायरल हुए। वायरल वीडियो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद, संबंधित थाने को युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सैनी थाना पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले युवक सिद्धार्थ पटेल (पुत्र राजेंद्र पटेल, निवासी मुंगरी, थाना सैनी) को सोमवार शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कौशांबी के एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे वीडियो न बनाएं, जिससे समाज में गलत संदेश जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H7dTktP