रुद्रपुर में राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप शुरू:अंडर-10 व अंडर-13 वर्ग के मुकाबले, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

रुद्रपुर के कन्हौली स्थित संजीव सिंह आर्चरी एकेडमी में शनिवार को उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित अंडर-10 और अंडर-13 राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व यूपी तीरंदाजी संघ अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने तीर चलाकर किया। कार्यक्रम में बारिश के बावजूद खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। उद्घाटन के तुरंत बाद बाल तीरंदाजों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की तालियां बटोरीं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस स्तर की वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टि से सुसज्जित एकेडमी होना गर्व की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि संजीव सिंह आर्चरी एकेडमी भविष्य में उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। अवस्थी ने यह भी बताया कि प्रदेश में खेलों के माध्यम से अब तक एक हजार से अधिक युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में आधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध होना पूरे इलाके के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने एकेडमी संचालक संजीव सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यहां से तैयार होने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का झंडा ऊंचा करेंगे। इससे पूर्व, ओलंपियन संजीव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बाल तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे, जबकि सोमवार को समापन समारोह होगा। समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयप्रकाश निषाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, ओलंपियन आचार्य वेद कुमार, एसडीएम हरिशंकर लाल, बीडीओ एजाज अहमद, डॉ. मधु सिंह समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y4vIikp