राष्ट्रपति के दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:बंदरों से निपटने की भी की जा रही व्यवस्था, छतों पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
मथुरा वृंदावन आ रही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के दौरे के दौरान आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आगरा मंडल के अलावा मेरठ,अलीगढ़ और झांसी से भी पुलिस फोर्स ड्यूटी में लगाया गया है। दौरे के दौरान सबसे बड़ी चुनौती वृंदावन के बंदर रहेंगे। बंदरों से निपटने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए छतों पर पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। बंदर चश्मा पर्स ले जाने में हैं एक्सपर्ट वृंदावन के बंदर पर्स और चश्मा ले जाने में एक्सपर्ट हैं। बंदर राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हमला न करें इसके लिए प्रशासन और पुलिस खास व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रपति जब पार्किंग से बांके बिहारी मंदिर और निधिवन दर्शन करने जाएंगी इस दौरान छतों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गुलेल और एयर गन से भी भगाए जाएंगे बंदर बांके बिहारी मंदिर और निधिवन के आसपास बंदरों का आतंक है। यहां बंदर पलक झपकते ही चश्मा, पर्स और मोबाइल छीन ले जाते हैं। बंदर दौरे के दौरान हमला न करें इसके लिए छतों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे ही साथ ही गुलेल और एयर गन के द्वारा भी बंदर भगाए जाएंगे। बंदरों के लिए किया है इंतजाम दौरे के दौरान बंदरों की समस्या को लेकर क्या व्यवस्था की है इसपर DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि यह संज्ञान में है इसके लिए व्यवस्था की है। इस कार्यक्रम के लिए तो इंतजाम किया है साथ ही आगे भी इस समस्या के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। बांके बिहारी मंदिर के सेवायत और कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि बंदरों की बहुत समस्या है,दिनेश गोस्वामी ने बताया कि इस समस्या के लिए अपर मुख्य सचिव को अवगत करा दिया है अब इसके लिए प्रशासन इंतजाम करेंगे। सुदामा कुटी के श्री महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने बताया कि यहां तो बंदरों की लीला है प्रशासन इंतजाम करेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply