रावतपुर में कारोबारी से 1.35 करोड़ की ठगी, मुकदमा:बिजनेस में पैसा लगाकर मुनाफे का दिया था लालच, लोन कराकर दी रकम
कानपुर में शातिर ने व्यापारी से करीब 1.35 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। व्यापार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। आरोपी ने पहले व्यापारी को भरोसे में लेकर उसके नाम पर जमीन के एवज में लोन कराया, फिर पूरी रकम हड़प ली। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद रावतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। रिश्तेदारों से 11 लाख रुपए उधार लेकर दिए थे आरोपी को रावतपुर के रोशन नगर निवासी मोहम्मद मिराजुद्दीन दरवाजा-चौखट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस निवासी दिलशाद अहमद, जो स्लॉटर हाउस में काम करता है, ने उन्हें व्यापार में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। झांसे में आकर मिराजुद्दीन ने 15 मार्च 2024 को अपने रिश्तेदारों से ब्याज पर पैसा लेकर 11 लाख रुपए दिलशाद को दे दिए। 1.20 करोड़ के लोन और 6 क्रेडिट कार्ड से भी निकाले पैसे इसके बाद दिलशाद अहमद ने दिसंबर 2024 तक मिराजुद्दीन के भाई की जमीन दिखाकर, उनके नाम से विभिन्न बैंकों से करीब 1.20 करोड़ रुपए के लोन करवा दिए। यह रकम चेक के माध्यम से दिलशाद, उसकी पत्नी नसीम आफरीन, बेटा इंशाल अहमद और उसके साथी फिरोज के खातों में ट्रांसफर कराई गई। इसके अतिरिक्त, 6 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लगभग 5 लाख रुपए भी निकाल लिए गए। चेक बाउंस कर मुकदमे में फंसाने की दी धमकी मिराजुद्दीन ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसा वापस मांगा, तो दिलशाद ने चेक बाउंस कराकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से संपर्क कर मामले की शिकायत की। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2ZOue1A
Leave a Reply