रावण के अत्याचारों से मचा हाहाकार:आजमगढ़ की पुरानी कोतवाली रामलीला में उमड़ है भक्तों की भारी भीड़, लगाया गया जयकारा
आजमगढ़ में रावण के अत्याचार से देव से लेकर पृथ्वी लोक में हाहाकार मच गया। रावण ने कुबेर को बंदी बनाकर उनके पूरे साम्राज्य पर कब्जा जमा लिया तो देवता भी घबराने लगे। रामलीला के दूसरे दिन सोमवार की रात श्री बाबा बैजनाथ रामलीला मंडल जनकपुर मिथिलाधाम (बिहार) के कलाकारों ने रावण जन्म और रावण अत्याचार का मंचन किया। श्री विष्णु जी की झांकी देख दर्शकों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। पुरानी कोतवाली पर चल रही श्रीरामलीला की शुरुआत भगवान श्रीराम, विष्णु जी और रामायण की आरती उतारकर की गई। इसके बाद दरभंगा, बिहार के कलाकारों ने रावण जन्म और रावण अत्याचार का मंचन किया। मंचन के क्रम में रावण के अत्याचारों से चारों तरफ त्राहि-त्राहि मचने लगी। पूरे देवलोक से लेकर पृथ्वी लोक में रावण के अत्याचार से सभी मर्माहत होने लगे। रावण ने सबसे पहले कुबेर को बंदी बनाकर उनके पूरे साम्राज्य पर कब्जा कर लिया। इसके बाद रावण अपने राक्षसी सेना के साथ जहां भी धार्मिक अनुष्ठान होता उसमें बाधा पहुंचाता, देवताओं को परेशान करता। भगवान शिव की शरण में पहुंचे पृथ्वीवासी देवताओं से लेकर पृथ्वीवासी, ऋषि-मुनि रावण के अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की शरण में पहुंचे। श्रीराम और विष्णु जी की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। श्रीरामलीला मंचन के दौरान दर्शकों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply