रायबरेली में शारदा नहर में मिला अज्ञात का शव:ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिला। बोधी का पुरवा गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि, नहर में तेज बहाव के कारण शव को निकाला नहीं जा सका और वह आगे बह गया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शव संभवतः दूर से बहकर आया हो सकता है। पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही संदिग्ध मौतों से दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f1MraBV
Leave a Reply