रायबरेली में दलित युवक हत्या में 11 गिरफ्तार:हरिजन एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई, चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला था

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में बीते बुधवार रात दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना उन्नाव–प्रयागराज मार्ग के जमुनापुर चौराहे के पास हुई।रात करीब एक बजे गांव के लोगों ने हरिओम को ड्रोन उड़ाने वाला चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हरिओम को बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। उसे गांव में भी मारा गया और फिर ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास नहर की पुलिया पर ले जाकर लगातार पीटा गया। मारपीट इतनी भीषण थी कि उसके कपड़े तक फट गए।चार घंटे तक की इस निर्मम पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई और शव को नहर पटरी पर फेंक दिया गया। अगली सुबह गुरुवार को शव मिलने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव रेलवे ट्रैक से लगभग 20 फीट दूर मिला। मृतक की पहचान फतेहपुर जनपद, तारावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम पुत्र गंगादीन के रूप में हुई। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर ऊंचाहार कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि हरिओम की मौत चोर समझकर की गई मारपीट के कारण हुई थी। घटना के दो दिन बाद शनिवार को ऊंचाहार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान इस प्रकार है— ये सभी डाण्डेपुर और जमुनापुर निवासी हैं और गुलरिहा तिराहा से पकड़े गए। उनके पास से दो चमड़े की बेल्ट, शर्ट, यूकेलिप्टस का डंडा और बनियान बरामद हुई। अब तक कुल 11 गिरफ्तार, हरिजन एक्ट लागू पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अब तक कुल 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।मृतक दलित थे, इसलिए हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। हत्या का कोई पूर्व प्लान नहीं था। आरोपियों में 5 हरिजन, 2 सामान्य जाति और 2 पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल हैं। वीडियो और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के आधार पर कार्रवाई घटना का वायरल वीडियो पुलिस ने आधार बनाया और आरोपी पहचाने। इसके अलावा 18 अन्य लोगों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी जारी है। सभी आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा। घटना की जवाबदेही मानते हुए दो उपनिरीक्षक और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XLl4jpQ