रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, बोले- परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी मिले
रायबरेली जिले में बीती रात एक दलित युवक हरिओम की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने संज्ञान लिया। उन्होंने मृतक के पिता और भाई से फोन पर बात कर उनकी पीड़ा सुनी और सांत्वना दी। राहुल गांधी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि दलित समाज पर इस तरह की निर्दयता और अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजय राय ने फतेहपुर में परिवार से की मुलाकात मृतक के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर में उनके घर पहुंचे और वहां मीडिया से बात की। अजय राय ने कहा- युवक को बेरहमी से मारा गया। यह जंगलराज की सरकार है जो योगी बाबा की चल रही है। मार भी रहे हैं और कह रहे हैं कि हम बाबा वाले हैं। हरिओम की हत्या इस वजह से की गई कि उसने राहुल गांधी का नाम लिया, इस सवाल पर अजय राय ने कहा- आरोपियों ने कहा था, ‘हम बाबा वाले हैं’। उस बच्चे ने राहुल जी का नाम लिया था। राहुल जी का हर एक कार्यकर्ता, हर एक बब्बर शेर, पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हमारे नेता ने भी पीड़ित परिवार से बात की है। हम उन्हें न्याय दिलाएंगे। जो लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं, वे किसी भी तरह बख्शे नहीं जाएंगे। राय ने आगे कहा कि लोगों ने बताया पुलिस वहां मौजूद थी, पर पुलिस को चाहिए था कि वो उसे थाने ले जाए। लेकिन पुलिस ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया। राय ने कहा- पीड़ित परिवार की मांग है कि जिस तरह से ‘बाबा’ की प्रक्रिया होती है, आरोपियों पर वहीं हो। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। राय ने कहा कि जब मैं यहां पहुंचा तो परिवार ने बताया कि राहुल गांधी का नाम लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को और भी अधिक पीटा। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राय बोले- अगर किसी पर चोरी या कोई अन्य आरोप है तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए। जब राहुल गांधी का नाम सामने आया और आरोपियों ने कहा ‘हम बाबा वाले हैं’, तो यह साबित होता है कि यह जंगलराज की सरकार है। बाबा बढ़ावा दे रहे हैं और हत्याएं करवा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TC2XD6i
Leave a Reply