रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या:राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर की बात, मरते हुए युवक ने राहुल का नाम लिया था
रायबरेली में मॉब लिंचिंग हुए दलित युवक के पिता-भाई से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बात की। इसपर भाई ने कहा- फोन पर तो सब लोग बात कर रहे हैं, लेकिन जब कोई सामने आए तभी समझ आता है कि कौन मदद करना चाहता है और कौन नहीं। इस पर राहुल गांधी ने कहा- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। इसके बाद राहुल ने दलित युवक के पिता से पूछा- आपकी तबीयत कैसी है। गुरुवार को फतेहपुर के रहने वाले दलित युवक हरिओम पासवान (40) का शव रायबरेली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। इसके बाद मामले का एक वीडियो सामने आया। इसमें कुछ गांव वाले युवक को चोर समझकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आए। इसमें युवक मरते वक्त राहुल गांधी का नाम लेता है। वहीं, गांव वाले कहते हैं कि यहां सब बाबा वाले आदमी हैं और उसे पीटते-पीटते मार डालते हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने रविवार रात करीब 10 बजे एक ट्वीट कर जानकारी दी थी- रायबरेली में पीट-पीटकर की गई दलित युवक की हत्या पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने युवक के परिवार से फोन पर बात की। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया है। कांग्रेस परिवार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। दलित युवक से मारपीट की तीन तस्वीरें देखिए राहुल ने पीड़ित परिवार से बात की राहुल गांधी ने दलित युवक हरिओम के पिता गंगादीन पासवान और भाई शिवम पासवान के पास फोन पर बात की। यह बातचीत रात करीब 9 बजे से 9:35 बजे के बीच तीन बार हुई। पहली बार रात 9:10 बजे राहुल गांधी ने फोन किया। उस वक्त मृतक के पिता गंगादीन बाथरूम में थे। फोन उनके बेटे शिवम ने उठाया और कहा- पिताजी बाथरूम में हैं, लौटकर आने पर बात कराएंगे। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। दूसरी बार 9:25 बजे दोबारा फोन आया। शिवम ने कॉल होल्ड पर रखी, लेकिन बातचीत शुरू होने से पहले फोन कट गया। तीसरी बार 9:35 बजे राहुल गांधी ने फिर कॉल किया। इस बार मृतक के पिता गंगादिन ने फोन रिसीव किया। उधर से राहुल गांधी ने कहा- मैं राहुल बोल रहा हूं। मैं आपके परिवार के साथ खड़ा हूं। हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। आपकी तबीयत कैसी है? गंगादीन की तबीयत ठीक न होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी। ऐसे में उनके छोटे बेटे शिवम ने फोन लेकर बात की। शिवम ने कहा- सर, हम लोग बहुत परेशान हैं। राहुल गांधी बोले- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। शिवम ने कहा- सर, फोन पर तो सब लोग बात करते हैं, लेकिन जब कोई सामने आए तभी समझ आता है कि कौन मदद करना चाहता है और कौन नहीं। हमारे पास विधायकों के भी फोन आ रहे हैं, अब समझ नहीं आ रहा कि कौन अपना है और कौन पराया। इस पर राहुल गांधी ने कहा- कल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता आपसे मिलने आएंगे। बातचीत करीब 15 मिनट चली, जिसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया। वहीं सोमवार सुबह 8 बजे शिवम के पास कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से फोन आया। उधर से बताया गया कि आप अपना पता बताइए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी आज आपके परिवार से मिलने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने रायबरेली में नृशंसता से मारे गए युवक के पिता और भाई से फोन पर बात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा भी किया। राहुल गांधी ने कहा- दलितों के साथ यह दरिंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘बाबा के लोग’, यह बात ध्यान से सुन लें।” 10 सालों से अलग रह रही थी पत्नी शिवम ने अपने मृतक भाई और भाभी के बीच संबंधों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 11 वर्ष पहले उनके भाई और पिंकी का विवाह हुआ था। इसके एक साल बाद, पिंकी अपने ससुराल को छोड़कर मायके रहने लगी, जो कि ऊंचाहार, एनटीपीसी गेट नंबर 2 के सामने था। इसके बाद वह अपने मायके बहुत कम ही जाती थी। शिवम ने कहा- हम लोगों ने आज तक अपने भाभी को ठीक से देखा भी नहीं है। वह साल में केवल एक या दो बार आती थी और वह भी 5 से 7 मिनट के लिए। मेरी मां, केवल देवी से मुलाकात करने के बाद वह वापस चली जाती थी। उन्होंने बताया कि पिंकी की एक बेटी भी है, जिसकी उम्र लगभग 9 से 10 वर्ष है। मामले में इनकी हुई है गिरफ्तारी पुलिस ने हरिओम की हत्या के आरोप में ईश्वरदासपुर निवासी वैभव सिंह, डाढ़ेपर निवासी विपिन कुमार, बाहरपुर निवासी सुरेश कुमार, विजय मौर्या व सहदेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं तीन हल्का दरोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ेंः- मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी:भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं; रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या रायबरेली में 3 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। 3 अक्टूबर को ही युवक को पीटने और लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CK6NhY5
Leave a Reply