रायबरेली कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ी:पति के हमले के बाद गेटों पर दोहरी सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस भी तैनात
रायबरेली दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हाल ही में पति द्वारा पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। न्यायालय के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर दोहरी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। यह घटना एक दिन पहले हुई थी, जब पति-पत्नी के तलाक विवाद मामले में पति मिथुन ने न्यायालय परिसर के अंदर अपनी पत्नी प्रीति के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया था। घायल प्रीति को इलाज के लिए रायबरेली के राणा बेनी माधव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पति मिथुन को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे, क्योंकि आरोपी धारदार हथियार लेकर न्यायालय परिसर में घुसने में सफल रहा था। इसे देखते हुए रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए न्यायालय परिसर के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। अब न्यायालय के प्रवेश द्वारों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है और महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि न्यायालय खुले होने के कारण प्रतिदिन चार से पांच हजार लोग परिसर में आते-जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह की वारदातें किसी बड़ी घटना का रूप ले सकती हैं। अधिवक्ताओं ने जिला पुलिस प्रशासन से दीवानी परिसर के अंदर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आग्रह किया है, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cxBbA5W
Leave a Reply