रामलीला में सियार का हमला, 8 लोग घायल:कासगंज किसी का हाथ तो किसी का मुंह नोचा, वन विभाग को दी सूचना
कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित लहरा गांव में शुक्रवार रात रामलीला मंचन के एक सियार ने हमला कर दिया। इस घटना में आठ ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सियार ने गांव के दो पालतू पशुओं, एक भैंस और एक गाय पर भी हमला किया था। आपको बता दें घायलों में सोरों क्षेत्र के पाठकपुर निवासी अजीत पुत्र सुखपाल और कुमारी पत्नी सुखपाल शामिल हैं। लहरा गांव से प्रशांत पुत्र राकेश, राकेश पुत्र बहादुर (40 वर्ष), राधेश्याम पुत्र मुकुंदी (55 वर्ष) और नेक्सी पत्नी राधेश्याम (53 वर्ष) घायल हुए हैं। कादरवाड़ी निवासी अंकित पुत्र शेरसिंह और अजीत पुत्र राजपाल भी सियार के हमले में चोटिल हुए हैं। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई है। और वन विभाग की टीम सियार की जंगल में तलाश कर रही है। सोरों कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। वन विभाग की टीम को सियार को पकड़ने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सूचित किया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fgc4iL9
Leave a Reply