रामपुर में महिला वैश्य सभा ने मनाया करवाचौथ:हाउजी, डांडिया, गेम्स और भजनों का महिलाओं ने उठाया लुत्फ

रामपुर में महिला वैश्य सभा (रजि) ने करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नीता अग्रवाल के निवास पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। दीपा गुप्ता को समयबद्धता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिलाओं ने हाउजी का भी आनंद लिया। करवाचौथ गेम में मीरा गुप्ता ने प्रथम, अरुणा मांगलिक ने द्वितीय और सुमन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए कार्यक्रम में भजनों पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। ऑनलाइन थाल सज्जा प्रतियोगिता में मीरा गुप्ता और रश्मि गुप्ता को विजेता घोषित किया गया। जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सीता, सुषमा और वंदिता गोयल ने करवाचौथ के महत्व पर प्रकाश डाला। महिलाओं को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए। जिससे वे काफी प्रसन्न हुईं। सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया और जमकर डांडिया खेला। इस कार्यक्रम में कोमल, बीना, रिमझिम, अलका, रमा, एकता, नेहा, कोमल बीना माहेश्वरी, कामिनी और बीना सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jHpU52G