रामपुर में भाजपा नेता ने आजम-अखिलेश रिश्तों पर ली चुटकी:नकवी ने दोनों के रिश्ते पर बोली, शायरी बोले- हम बेवफा हरगिज न थे, तुम ही वफा कर न सके

रामपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को समाजवादी नेताओं आज़म खान और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दोनों के रिश्तों पर तंज कसते हुए एक मशहूर गाने की पंक्तियां सुनाईं – हम बेवफा हरगिज न थे, तुम ही वफा कर न सके।नकवी ने कहा कि आज़म खान का राजनीतिक वजूद समाजवादी वसूलों से जुड़ा है। उनके और अखिलेश के रिश्तों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। लेह-लद्दाख पर बोले नकवी नकवी ने लेह-लद्दाख की स्थिति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं, लेकिन वहां के स्थानीय लोग मजबूती से खड़े रहते हैं।भाजपा संवेदनशील है कि किसी भी प्रकार के भय या भ्रम से स्थानीय लोगों के विश्वास पर असर न पड़े। नकवी ने दावा किया कि परिस्थितियां जल्द ही सामान्य हो जाएंगी। स्वच्छता अभियान और पौधारोपण रामपुर प्रवास के दौरान नकवी पंडित दीनदयाल चौक पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत परिसर में पौधारोपण किया। रेलवे स्टेशन के सामने बाजार में नकवी ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से जीएसटी को लेकर संवाद किया।लोगों ने सरकार के इस कदम पर संतोष जताया और भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर