रामपुर में धान खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप:किसानों ने बिलासपुर तहसील में प्रदर्शन कर जताया विरोध
रामपुर के बिलासपुर में सरकारी धान खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं से परेशान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद, किसानों ने तहसील परिसर में एकत्र होकर प्रशासन को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में किसान शनिवार दोपहर तहसील परिसर स्थित पार्क में जमा हुए। उन्होंने एक पंचायत आयोजित की, जिसमें धान खरीद और अन्य मुद्दों से संबंधित नौ सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया। इसके बाद सभी किसानों ने मुख्य भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने आरोप लगाया कि नवीन मंडी में सरकारी धान खरीद में किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने मंडी कर्मचारियों, सेंटर प्रभारियों, आढ़तियों और बिचौलियों पर अंकुश लगाकर धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त नहीं किया, तो यूनियन एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के कारण उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदार अनुपस्थित थे। नायब तहसीलदार अंकुर अंतल ने किसानों के बीच आकर उनका ज्ञापन स्वीकार किया और उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस प्रदर्शन में जिला महासचिव रईस अहमद, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिम रजा, मुराद खान, मक्खन सिंह, जगतार सिंह, अमर सिंह, मुबारक हसन, मोहम्मद अहमद, असलम खान, रेखा रानी, ऊषा देवी, कदीर आलम, इमरान खान, जमुना प्रसाद और रईस अहमद सहित कई किसान शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/okVuKF7
Leave a Reply