रामपुर में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर में ढेर:साथी फरार, दरोगा-सिपाही घायल, कई दिनों से STF कर रही थी तलाश
रामपुर में एक लाख का इनामी बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया।पुलिस एनकाउंटर में एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। एनकाउंटर में दरोगा और सिपाही घायल हो गए। हिस्ट्री शीटर बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया की एसटीएफ को तलाश थी। घटना स्थल से पिस्टल और बाइक बरामद हुए हैं। शुक्रवार देर रात जिले की पुलिस अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान थानागंज के क्षेत्र चाकू चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। जब उन्हें पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया और अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर कई राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। युवक मौके पर ही गिर पड़ा पुलिस ने युवक को मौके पर दबोच लिया। इस मौके पर एक दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई।्र जांच पड़ताल में पता चला कि पता घायल युवक बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया पुत्र फ़िरासत उर्फ नौरंगी है। रामपुर का मूल निवासी ज़ुबैर उर्फ कालिया थाना गंज के क्षेत्र घेर मरदान खान का रहने वाला था और उसे पर करीब 17 मुकदमे आयद हैं। इन मुकदमों में हत्या, हत्या का प्रयास, गौकशी आदि मुकदमे शामिल हैं। पुलिस द्वारा जिला अस्पताल घायल अवस्था में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन इस दौरान पुलिस जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक हरे पर्दे में ज़ेरे इलाज रखे रही। मुरादाबाद जोन डीआईजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि ज़ुबैर उर्फ कालिया की एनकाउंटर में मौत हो गई है। गोरखपुर में नीट के छात्र दीपक की हत्या का मुख्य आरोपी है। इस पर करीब 17 मुकदमे हैं। मृतक ज़ुबैर उर्फ कालिया की और जांच पड़ताल के लिए परिवार से भी पहचान कराई जाएगी। डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र , डीएम जोगेंद्र सिंह भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड छावनी में तब्दील नजर आया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान दरोगा राहुल कुमार और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया के शव को जिला अस्पताल परिसर में बने मोर्चरी में रखवाया गया है। यहां फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल के लिए पहुंची।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EHrwn5Q
Leave a Reply