रामपुर में अमर सिंह मामले में आजम खान की सुनवाई:सीतापुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज कराए बयान, अगली सुनवाई 26 सितंबर को

रामपुर में पूर्व सपा नेता अमर सिंह के परिवार को धमकाने के मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान दर्ज कराए। यह मामला 2019 का है, जब अमर सिंह ने थाना अजीमनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि आजम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके परिवार को धमकाया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। आज धारा 313 के तहत बयान दर्ज किए गए। इसी दिन आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में भी सुनवाई हुई। यह मामला एक अफसर को धमकाने और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। बचाव पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद सुनवाई टल गई। दोनों मामलों की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर