राज्यमंत्री बोले- स्लाटर हाउस की जांच कराएंगे:सीएम को लिखा पत्र, कहा- अनुमति 500 की रोजाना काट रहे 2000 पशु
अलीगढ़ में चलने वाले स्लॉटर हाउस की जांच करने राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा. रघुराज प्रताप सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि सभी स्लॉटर हाउस की जांच कराई जानी चाहिए और इनका लाइसेंस निरस्त करते हुए इन्हें बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्लॉटर हाउस में नियमों के खिलाफ कटाई की जा रही है। बिना मानकों के पशु काटे जाते हैं, जिसका प्रकृति पर वितरीत प्रभाव पड़ रहा है। आने वाले समय में लोग दूध दही के लिए भी तरसेंगे। इसलिए इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को इस बारे में पत्र लिखा है और जांच की मांग की है। बिना मानकों और अनुमति के काट रहे 4 गुना पशु राज्यमंत्री ने कहा कि सभी स्लॉटर हाउस को अधिकतम 400-500 पशु काटने की ही अनुमति है। लेकिन एक दिन में यहां पर 2000 तक पशु काटे जा रहे हैं। बिना मानकों के पशुओं की कटाई की जा रही है। बड़े पशुओं के साथ छोटे पशु भी धड़ल्ले से काट दिए जाते हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में पशुओं की कमी हो जाएगी। लोगों को दूध के संकट से भी जूझना पड़ेगा। अलीगढ़ के साथ ही आसपास के जिलों में भी यह संकट देखने को मिलेगा। यही कारण है कि सभी स्लॉटर हाउस की जांच कराकर इनके लाइसें को निरस्त किया जाना चाहिए। भाजपा नेता का नाम आया, तो जाएगी सदस्यता राज्यमंत्री ठा. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि सभी स्लॉटर हाउस राजनेताओं की शह पर चल रहे हैं। नेताओं की शह के कारण ही मानक और अनुमति से ज्यादा पशुओं की कटाई की जा ही है। इसके एवज में नेता स्लॉटर हाउस से लाखों रुपए की वसूली करते हैं। इसलिए इसकी भी जांच कराई जाएगी। जो नेता स्लॉटर हाउस में अवैध रूप से कटाई कराने के मामले में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। अगर इसमें किसी भाजपाई का नाम सामने आता है तो पार्टी से तत्काल उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद पूरे जिले में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply