रविकिशन को CM ने दी बधाई; समर्थकों ने बांटी मिठाई:फिल्म फेयर अवार्ड मिलने पर कहा-भोजपुरी कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा
गोरखपुर के सांसद एवं एक्टर रविकिशन शुक्ला को फिल्म लापता लेडीज के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में पुरस्कार मिलने पर CM योगी ने बधाई दी है। उन्होंने X एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनकी इस उपलब्धि से उत्तर प्रदेश विशेषकर भोजपुरी कलाकारों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। इधर रविकिशन की इस उपलब्धि पर उनके गोरखपुर स्थित आवास पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सांसद को मिली इस उपलब्धि का जश्न मनाया। रविकिशन ने CM की बधाई पर आभार जताते हुए लिखा है कि उनके मार्गदर्शन से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी को लेकर CM के दूरदर्शी संकल्प ने कलाकारों को देश का सबसे बड़ा मंच देने का मार्ग प्रशस्त किया है। लंबे समय बाद रविकिशन ने X पर बदला पिन पोस्ट फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त करने के बाद रविकिशन ने सभी का आभार जताया। X एकाउंट पर उन्होंने लंबे समय बाद अपना पिन पोस्ट बदला है। अब उन्होंने 33 साल बाद फिल्मफेयर अवार्ड जीतने की सूचना और लोगों का आभार जताने से जुड़ी पोस्ट पिन की है। उनके X एकाउंट पर हुए पोस्ट में से यह सर्वाधिक लोगों तक पहुंचने वाली पोस्ट है। 23 घंटे में इसे 1.54 लाख लोगों ने देखा और 468 लोगों ने रीपोस्ट किया। समर्थकों ने जताई खुशी गोरखपुर में रविकिशन के लेक व्यू स्थित आवास पर उपस्थित समर्थकों ने उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। समर्थकों ने वहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। पीआरओ पवन दुबे ने बताया कि यह पुरस्कार मिलने से सभी गोरखपुर वासियों का गौरव बढ़ा है। सभी समर्थकों ने खूब खुशियां मनाई हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ogBWLPA
Leave a Reply