रणजी ट्रॉफी की तैयारी में जुटी यूपी टीम:चयनकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए ग्रीनपार्क में खूब लगे चौके-छक्के
ग्रीनपार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश सीनियर क्रिकेट टीम का कैंप इन दिनों जोरों पर चल रहा है। नए मुख्य कोच अरविंद कपूर की देखरेख में मंगलवार को खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच के जरिए कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा और रणजी टीम के लिए संभावित संयोजन पर काम शुरू कर दिया। रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ी शामिल सोमवार से शुरू हुए इस कैंप में टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह, कप्तान करन शर्मा, शिवा सिंह, शिवम मावी, और प्रियम गर्ग सहित कुल 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास सत्र आयोजित किए गए, जबकि मंगलवार को खिलाड़ियों को दो टीमों में बनाकर अभ्यास मैच कराया गया। मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर ने पूरे दिन मैदान पर मौजूद रहकर खिलाड़ियों के खेल का बारीकी से निरीक्षण किया। कोच ने खिलाड़ियों को तकनीकी खामियों को सुधारने और मैच परिदृश्य में अपने प्रदर्शन को निखारने के सुझाव दिए। 15 अक्टूबर से होगी रणजी की शुरुआत 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिसमें उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड ग्रीनपार्क में आंध्र प्रदेश से होगा। इसको देखते हुए कोचिंग स्टाफ ने अब टीम चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। अभ्यास मैचों के जरिए सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों की खोज की जा रही है, जो घरेलू सत्र में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने ही पूर्व क्रिकेटर पर जताया भरोसा बीते वर्षों में बाहरी कोचों की मौजूदगी के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। इसी को देखते हुए इस बार यूपीसीए ने अपने ही पूर्व क्रिकेटर अरविंद कपूर पर भरोसा जताया है। झांसी के रहने वाले अरविंद कपूर रेलवे टीम से भी खेल चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर के रूप में उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 443 रन और दो विकेट लिए हैं। पिछले वर्ष वे भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी शामिल रहे थे। अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट को उनसे नई ऊर्जा और रणनीतिक स्थिरता की उम्मीद है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0QaFLZx
Leave a Reply