योगी ने बच्ची से पूछा- स्कूल जाती हो, VIDEO:गोरखपुर में जनता दरबार में महिला ने आंचल फैलाकर लगाई गुहार

सीएम योगी ने गोरखपुर में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया। दूरदराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों से मुलाकात कर रहे योगी अचानक गोरखनाथ मंदिर परिसर में पैरेंट्स के साथ घूमने आए बच्चों के बीच पहुंच गए। मंदिर घूम रहे बच्चों को अपने पास बुलाया, बातचीत की और चॉकलेट दी। बच्चों को दुलारते हुए उनसे नाम और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री काफी सहज नजर आए। बच्चों को दुलारने की 3 तस्वीरें देखिए एक बच्ची ने मांगी दो चॉकलेट सीएम योगी थोड़ी देर तक बच्चों के साथ बात करते रहे। एक बच्ची से पूछा कि क्या नाम है, तो उसने प्रिया बताया। फिर पूछा कौन सी क्लास में पढ़ती हो? प्रिया ने बताया- LKG में। पूछा- रोज स्कूल जाती हो। प्रिया का जवाब था- हां। फिर कहा- आज क्यों नहीं गई? बच्ची ने तुरंत जवाब दिया- छुट्‌टी है। जब सीएम ने पूछा कि कैसी छुट्‌टी, तो बच्ची मुस्कुराते हुए किनारे हो गई। योगी ने वहां मौजूद कई बच्चों को चॉकलेट दी और मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 200 शिकायतें इससे पहले योगी ने शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में समस्याएं सुनीं। करीब 200 लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा- हर पीड़ित की मदद हो। जमीन विवाद, इलाज और पारिवारिक समस्याओं पर खास फोकस रहा। सीएम ने अफसरों से संवेदनशील व्यवहार की अपील की। जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने भावुक होकर CM से कहा कि वह पिछली बार जब उनसे मिली थीं, तब कुछ राहत मिली थी। लेकिन, अब फिर से विपक्षी उन्हें परेशान कर रहे हैं। वे कहते हैं, जो करना है कर लो। इतना कहते हुए उसने अपना आंचल फैला दिया और न्याय की भिक्षा मांगने लगी। मुख्यमंत्री ने उसे कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ————————-
ये खबर भी पढ़ें…
दिग्विजय सिंह बोले-बिना RSS के भड़काए दंगा नहीं हो सकता;सरकार चाहे तो कभी दंगा न हो, हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घट रही झांसी में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- बिना आरएसएस के भड़काए दंगा नहीं हो सकता। यह एक अपंजीकृत संस्था है, उसकी सदस्यता नहीं है। कोई दंगा कराता भी है तो कह दिया जाता कि यह हमारा मेंबर नहीं है। जब पंजीयन नहीं तो मेंबर कहां से होगा। पढ़िए पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ag58CXF