यूपी सीएम को धमकी:मथुरा में युवक बोला- मुझे हेल्प नहीं मिली तो मैं योगी को गोली मार दूंगा
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स हाथ में पिस्टल लहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शक्स मांट तहसील के गांव हरदयाल का रहने वाला बताया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हाथ में पिस्टल और दे डाली धमकी सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें 21 सेकेंड के एक वीडियो में नगला हरदयाल गांव का रहने वाला शख्स खुद को पीड़ित बताते हुए कहता है कि CM योगी आदित्यनाथ जी आपकी सरकार में अगर हेल्प नहीं मिलेगी मुझे तो में आपको गोली मार दूंगा। सर जी आपके घर जाकर आपके ऑफिस जाकर मैने छानबीन की है मेरे पास रिसीविंग रखी है। अगर मूड खराब हुआ मेरा,मेरी जिंदगी खराब तो है ही है में खुद मरने जाऊंगा और तुमको भी मार दूंगा। 2 मिनट के वीडियो में दिखा रहा कागज वायरल हो रहे वीडियो में शख्स की पहचान सुनील पुत्र भगवान सिंह के रूप में हुई है। सुनील का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। दो मिनट के इस वीडियो में वह कह रहा है खेत पर लोन ली डेढ़ लाख रुपए की। इसके बाद वह कहता है जावरा मौजा में अगर कोई इंसान हकीकत बोलने वाला हो तो मेरी हेल्प कर दे। इसके बाद वह मूंछों पर हाथ फेरता है और कहता है अगर हेल्प नहीं करे तो योगी सरकार से गुहार लगा रहा हूं इतने कागज हैं मेरे। कोर्ट में 3 केस लडूंगा। 2 स्कूल के प्लॉट के और एक खेत के बैनामा के। नहीं हुई कोई छानबीन वायरल वीडियो में शख्स कहता है कि यह योगी आदित्यनाथ जी के मुहर लगी शिकायत है इसकी कोई छानबीन सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद वह कमरे में मौजूद दूसरे शख्स की तरफ कैमरा घुमाते हुए कहता है यह दोस्त है मेरा इसकी सास और जीजा इसको मारकर उसे फंसाना चाहते हैं। इसके बाद सुनील कहता है किसी के हाथों मरने से अच्छा खुद मर जाऊं। इसके साथ ही वह फिर पिस्टल दिखाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देता है। पुलिस ने शुरू की जांच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। पुलिस के अधिकारी वायरल वीडियो और उसमें दिख रहे युवक की तलाश में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया सख्श की तलाश की जा रही है टीम लगा दी है जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply