यूपी राज्य नाट्य समारोह का समापन:मध्य प्रदेश की रंग विदूषक संस्था ने ‘दूसरा न कोई’ का शानदार मंचन किया

यूपी संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य नाट्य समारोह का संपन्न हुआ। आज के संध्या में मध्य प्रदेश भोपाल की रंग विदूषक संस्था द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘दूसरा न कोई’ का मंचन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महिला आयोग अपर्णा यादव, अकादमी अध्यक्ष प्रो० जयन्त खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इसके बाद प्रो० जयन्त खोत ने अपर्णा यादव का शॉल एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उपाध्यक्ष विभा सिंह ने नाटक की लेखिका डॉ० अंजना पुरी को सम्मानित किया और कहा कि अकादमी का प्रयास रहता है कि प्रत्येक कार्यक्रम में दर्शकों के लिए रोचक और नवीन प्रस्तुति दी जाए। मंचन में प्रमुख कलाकारों ने हिस्सा लिया इस नाटक का निर्देशन कन्हैयालाल ने किया। मंच पर कलाकारों ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। प्रमुख कलाकारों में विमलेश पटेल, नितिन पांडेय, शैफ आलम, पूजा मिश्रा, हीर मीरा, मुस्कान शर्मा, वर्षा पांडेय, सौरभ विक्रमजीत, प्रमय दुबे, राजेश ब्राह्मण, हर्ष दाउंड, प्रियांशू, राहुल राठौर, सोनाली कैथवास, कान्हाई लाल कैथवास और सत्यम तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनीता सहगल ने किया। दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय और नाट्य प्रस्तुति की खूब सराहना की।राज्य नाट्य समारोह को उत्तर प्रदेश में नाट्य कला को बढ़ावा देने और अन्य प्रदेशों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों को अवगत कराने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pIq9uMO