यूपी में UPSRLM कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:बुलंदशहर में वेतन भुगतान और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन
बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मनीष जैन के नेतृत्व में लगभग 25 कर्मचारी मलका पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी को मिशन निदेशक और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मानदेय का बिना कटौती भुगतान करने की मांग की गई। NRETP YP कर्मियों का 14 माह से रुका वेतन और 192 विकास कर्मियों का रोका गया वेतन जारी करने की मांग प्रमुख है। कर्मचारियों ने चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और जीवन बीमा योजना की मांग की। उन्होंने 30 दिनों के भीतर एक समिति गठित कर योजना लागू करने का प्रस्ताव रखा। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की रोक हटाने और दूरस्थ कर्मियों को गृह जनपद में स्थानांतरण की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने भर्ती प्रक्रिया 40 दिनों में पूरी करने की मांग की। दिवंगत कर्मियों के परिवार को 60 वर्ष तक वेतन और गंभीर बीमारी में चिकित्सा खर्च की भरपाई की मांग भी रखी। प्रदर्शन में अमित कुमार, हरेंद्र कुमार, अशोक सिंह और रोहन समेत कई कर्मचारी शामिल थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply