यूपी प्रेस क्लब में साहित्य और संस्कृति समारोह:तीन नई कृतियों का विमोचन, समलैंगिकता और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
लखनऊ के कैसरबाग स्थित यूपी प्रेस क्लब में अद्विक प्रकाशन, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश व्यंग्य सभा द्वारा साहित्य और संस्कृति का एक आयोजन किया गया।समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीन नई कृतियों का लोकार्पण रहा, जिन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. सुधाकर अदीब, डॉ. सुरेन्द्र विक्रम, कवि-व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना और कवि पंकज प्रसून ने संयुक्त रूप से लोकार्पित किया। लोकार्पित पुस्तकों में संजीव जायसवाल संजय का उपन्यास अभिलाषा, दयानंद पांडेय का संस्मरण संग्रह यादों की देहरी, तथा महेंद्र भीष्म का समलैंगिकता पर आधारित उपन्यास हाँ, मैं हूँ शामिल रहे। महेंद्र भीष्म ने अपने उपन्यास पर परिचर्चा करते हुए कहा कि समाज में बड़ी संख्या में समलैंगिक लोग रहते हैं, परंतु उन्हें अक्सर अपनी पहचान छिपानी पड़ती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर व्यक्ति को जैसे हैं वैसे स्वीकार किया जाना चाहिए। तीस कवियों को सृजन के सितारे सम्मान से सम्मानित किया दयानंद पांडेय ने अपने संस्मरण संग्रह के बारे में बताया कि इसमें कैफ़ी आज़मी, योगेश प्रवीन, नरेंद्र कोहली और कृष्ण बिहारी नूर जैसे रचनाकारों से जुड़े संस्मरण शामिल हैं, जिनमें हँसी और संवेदनाओं का अद्भुत मिश्रण मिलेगा। वहीं, संजीव जायसवाल संजय ने कहा कि उनका उपन्यास अभिलाषा बाल यौन शोषण और उससे जुड़ी असमानताओं पर आधारित मनोवैज्ञानिक कथा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. पवन सिंह चौहान ने सृजन संस्था के तीस कवियों को सृजन के सितारे सम्मान से अलंकृत किया। इस अवसर पर आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्रा ने कहा कि साहित्य आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर सरल और पठनीय होना चाहिए। कवि सर्वेश अस्थाना ने लखनऊ के साहित्यकारों की लोकप्रियता को रेखांकित किया और कहा कि उनकी कृतियों की गूँज देश-दुनिया तक सुनाई देती है। समारोह में आयोजित व्यंग्य पाठ सत्र की अध्यक्षता कांत अस्थाना ने की। इस दौरान पंकज प्रसून, अलंकार रस्तोगी, पवन जैन और परवेश जैन ने व्यंग्य पाठ प्रस्तुत किया। पंकज प्रसून की रचना कुर्सी का पानी से गहरा नाता है..ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अद्विक प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक गुप्ता ने किया
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oaVz3NK
Leave a Reply