यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:सफाईकर्मियों के अकाउंट में आएगी सैलरी, सहारा शहर सील, चोरी के शक में आंख-मुंह में मिर्च भरा
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर यूपी के सफाई कर्मियों को लेकर है। वहीं दूसरी खबर सहारा शहर की सीजिंग की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- यूपी में अब सफाईकर्मियों के खाते में आएगी सैलरी, 16-20 हजार मिलेंगे सीएम योगी ने दिवाली से पहले सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी। काशी में योगी ने कहा, सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में सैलरी मिलेगी। 16 हजार से लेकर 20 हजार प्रति माह उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। अब कोई सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। सभी सफाईकर्मी आयुष्मान कार्ड से अपना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें 2- कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने रघुवीर लाल, 4 सीनियर IPS के तबादले यूपी सरकार ने सोमवार को 4 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को 1 महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। दैनिक भास्कर ने ‘बात खरी है’ में महीनेभर पहले ही बता दिया था कि रघुवीर लाल कानपुर के अगले कमिश्नर होंगे। वह 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। पूरी खबर पढ़ें 3- लखनऊ नगर निगम ने सील किया सहारा शहर, सुब्रतो कोठी पर भी जड़ा ताला लखनऊ नगर निगम ने अल्टीमेटम खत्म होने के बाद आज सुबह 11:30 बजे सहारा शहर की सीलिंग की कार्रवाई शुरू की। 5 घंटे से अधिक समय तक चली सीलिंग में 130 एकड़ में फैले सहारा शहर और सुब्रत रॉय की कोठी सील कर दिया। अंदर रहने वाले कर्मचारियों और सिक्योरिटी टीम के लोगों को बाहर निकाला। उनकी पत्नी स्वपना रॉय की ‘स्वपना कुटी’ कोठी भी सील कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 4- रायबरेली मॉब लिंचिंग- अजय राय बोले- यहां जंगलराज, राहुल ने पिता से बात की रायबरेली में मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक के परिजनों से राहुल गांधी ने रविवार देर रात फोन पर बात की। युवक के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि राहुल ने उनसे कहा- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। उन्होंने मेरे पिता से उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा। 3 अक्टूबर को हरिओम पासवान की हत्या हुई थी। शुरू में कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। पूरी खबर पढ़ें 5- लखीमपुर में तेंदुआ किसान को खा गया, BJP विधायक बोले- कोई हिलेगा नहीं लखीमपुर में तेंदुआ 35 साल के किसान को खा गया। वह मवेशियों का चारा लेने जा रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया। सिर को जबड़े में दबोचकर घसीटते हुए जंगल में ले गया। 8 घंटे बाद एक Km दूर उसकी लाश मिली। धौरहरा से भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा- जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, यहां से कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं हिलेगा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- फ्लोराइड के पानी से बूढ़े दिखने लगे युवा, कुएं-हैंडपंप का गंदा पानी पी रहे फ्लोराइड मिला हुआ गंदा पानी पीना। ये दुर्दशा केवल एक गांव की नहीं, यूपी के सोनभद्र जिले के 250 से ज्यादा गांव की है। इन गांवों के लोग फ्लोराइड, आर्सेनिक और हैवी मेटल वाला पानी पीने को मजबूर हैं। 5 साल पहले जल जीवन मिशन का काम शुरू हुआ, तो उम्मीद थी कि गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा, ऐसा हुआ नहीं। दैनिक भास्कर टीम ने इसकी सच्चाई जानने के लिए इंवेस्टिगेशन की। पूरी खबर पढ़ें 7- मेरठ में लड़की को छेड़ा… टूटा हाथ लेकर गिड़गिड़ाया, बोला- गलती हो गई मेरठ में एक युवक ने लड़की को बीच सड़क रोक कर छेड़छाड़ की। उसे पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को उसे अरेस्ट कर लिया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में टूटा हाथ लेकर गिड़गिड़ा रहा है। आरोपी का पुलिस कस्टडी में एक वीडियो सामने आया है। उसके दाहिने हाथ में प्लास्टर बंधा है, बाएं हाथ से कान पकड़ कर रो-रोकर वह माफी मांग रहा है। पूरी खबर पढ़ें 8- मूछों पर ताव देकर दरोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़, कानपुर में बोला- हमें सिखाओगे कानपुर में ओवर स्पीड में बाइक चलाने का आरोप लगाकर युवक की पुलिस चौकी पर पिटाई की गई। युवक ने जब नियम बताए तो किदवई नगर चौकी इंचार्ज भड़क गए। उन्होंने मूछों पर ताव दिया और थप्पड़ जड़ दिया। लात-घूसे भी मारे। दिमाग ठीक कर देने की धमकी भी दी। दरोगा ने कहा- कल के लड़के हमें सही गलत सिखाएंगे। युवक के दोस्तों ने इस घटना का VIDEO बना लिया। पूरी खबर पढ़ें 9- छात्रा से छेड़खानी पर मनचले के आधे बाल-मूछ छीले, बुलंदशहर में ग्रामीणों ने पीटा बुलंदशहर में 8वीं की छात्रा से छेड़खानी पर ग्रामीणों ने मनचले को जमकर पीटा। इसके बाद उसके आधे बाल और मूछ छिलवा दिया। युवक गिड़गिड़ाकर लोगों से माफी मांगता रहा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर आई। युवक कोचिंग जाते समय छात्रा को परेशान करता था। पीछा करते हुए उसकी कोचिंग तक पहुंच जाता था। पूरी खबर पढ़ें 10- अलीगढ़ में दरोगा को 10 मीटर तक लोडर ने घसीटा, पिता बनने वाले थे अलीगढ़ में बुलेट से जा रहे दरोगा को लोडर ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। लोडर इतनी तेज स्पीड में था कि दरोगा की बुलेट को कई मीटर तक घसीटते हुए आगे जाकर पलट गया। हादसे में दरोगा बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरोगा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। पूरी खबर पढ़ें 11- चोरी के शक में युवक की आंख-मुंह में मिर्च भरा, हरदोई में जनेऊ तोड़ा हरदोई में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। गांव वालों ने उसे खंभे से बांधा। आंख और मुंह में मिर्च भर दिया। इसके बाद कान में चूना डाल दिया। जनेऊ भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक लगातार कह रहा है कि मुझे नहीं पता मोबाइल कहां है? लेकिन, ग्रामीण उस पर जबरन चोरी कबूल करने का दबाव बनाते दिख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 12- सास से अफेयर में पत्नी की हत्या, कासगंज में 7 साल पहले हुई थी शादी कासगंज में सास से अफेयर के चक्कर में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी का शव ससुराल के बरामदे में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मायके वाले जब पहुंचे, तो पति घर छोड़कर भाग चुका था।पत्नी की मां और उसके पति के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी सामने आए हैं। घटना के बाद पति फरार है, जबकि मां अपने घर पर है। मामला सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी का है। पूरी खबर पढ़ें 13- गोरखपुर में बहन को डुबोकर मारा, थाने में बोला- मैंने हत्या की गोरखपुर में एक युवक ने अपनी सगी छोटी बहन को नहर के पानी में डुबोकर मार डाला। इसके बाद घर से कुछ ही दूर एक खेत में उसकी लाश फेंक दी। कुछ देर बाद खुद थाने पहुंचा और कहा- मैंने अपनी बहन की हत्या कर दी है। लाश खेत में पड़ी है। युवक ने बताया- मेरी बहन का अफेयर चल रहा था। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इसीलिए जान से मार दिया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- पति बोला- साहब, पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है, SDM से लगाई गुहार मेरी पत्नी मुझे रात में नागिन बनकर डराती है। कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन, आंख खुल जाने की वजह से कामयाब नहीं हो पाती। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। मेरी पत्नी कभी भी सोते समय मुझे जान से मार सकती है। सीतापुर के रहने वाले मेराज ने ये चौंकाने वाला वाकया एसडीएम को सुनाया। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15-पूर्वी यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 7 अक्टूबर को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के वाराणसी, भदोही समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सहारनपुर, शामली समेत पश्चिमी यूपी के 47 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M75Ovwe
Leave a Reply