यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:मौलाना पर एक्शन- 5 करोड़ का मैरिज लॉन ढहाया, सज-धजकर ट्रांसजेंडर निकले; जेल से छूटते ही हत्या का बदला लिया

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बरेली से है। यहां मौलाना तौकीर रजा के करीबी का मैरिज हॉल ढहा दिया गया। अयोध्या में एक घर में विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- तौकीर रजा के करीबी का 5 करोड़ का मैरिज हॉल जमींदोज, भतीजे को 1.26 करोड़ का नोटिस
बरेली बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी है। तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के 10 हजार स्क्वायर फीट में 5 करोड़ की लागत से बने मैरिज हॉल को जमींदोज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. नफीस की दुकान खान ऑप्टिकल्स को भी सील कर दिया। भतीजे मोहसिन को बिजली विभाग ने 1 करोड़ 26 लाख रुपए का नोटिस दिया है। पूरी खबर पढ़ें… 2- अयोध्या में घर में विस्फोट, युवक की मौत:2 लोग गंभीर रूप से घायल; 2 मकान जमींदोज
अयोध्या में रविवार को कोतवाली से महज 100 मीटर दूर एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से दो मकान धराशायी हो गए। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से आसपास के तीन-चार घरों की दीवारों में दरारें भी आई हैं। धमाका कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जाना बाजार रोड पर हुई। पूरी खबर पढ़ें… 3- लखनऊ में LGBTQIA प्राइड परेड, हाथों में रेनबो फ्लैग लेकर नाचे-बैज लगाया, एक दूसरे को किस किया
लखनऊ में ट्रांसजेंडर प्राइड परेड निकाल रहे हैं। गोमतीनगर के लोहिया पार्क से परेड की शुरुआत की। वे हाथों में रंग-बिरंगा झंडा लेकर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा। प्राइड परेड मार्च लोहिया चौराहे से 1090 चौराहे तक निकाली जाएगी। प्राइड परेड में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर/क्वेश्चनिंग, इंटरसेक्स, असेक्सुअल समुदाय से लोग हिस्सा ले रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… 4- 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दिवाली, शाम 7 बजे से लक्ष्मी पूजा की मुहूर्त
दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। काशी विद्वत परिषद ने सर्वसम्मति से फैसला किया है। परिषद के सदस्यों ने कहा- शाम 7 बजे से लक्ष्मी पूजा की मुहूर्त है, दिवाली को लेकर लोगों में कंफ्यूजन था, कुछ पंचांगों में 20 तो कुछ में 21 अक्टूबर को दिवाली लिखी है जिन पंचांगों में 21 अक्टूबर को दिवाली बताया गया है, वे धर्मशास्त्र और परंपराओं के हिसाब से सही नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें… 5- यूपी में 82 डिप्टी SP का ट्रांसफर, हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रमोट हुए थे
यूपी में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 82 पुलिस अफसरों को नई तैनाती दे दी गई है।। हाल ही में इन पुलिस कर्मियों का प्रमोशन हुआ था। सलीम खान को मैनपुरी से झांसी भेजा गया है, जबकि तेज प्रकाश को सीतापुर से महोबा ट्रांसफर किया गया है। बरेली में तैनात मीनाक्षी शर्मा को पीएसी बरेली भेजा गया है। लखनऊ में तैनात अजय सिंह को अयोध्या SSF का सहायक सेनानायक बनाया गया है। देखिए पूरी लिस्ट… अब 8 अहम खबरें… 6- खतरनाक कफ सिरप ‘Diethylene Glycol’ पर यूपी में अलर्ट
देश के कुछ राज्यों में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश में दवा विभाग सतर्क हो गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने सभी जिलों में “कफ सिरप में मिलावट” की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश की लैब रिपोर्ट में एक ब्रांड के सिरप में खतरनाक रसायन Diethylene Glycol मिलने के बाद की गई है। पूरी खबर पढ़ें… 7-यूपी में अफसरों को रुपए की पुड़िया दो…पासपोर्ट बनवाओ, कैमरे पर लिए ₹2000, रिजेक्ट एप्लिकेशन अप्रूव
यूपी में अफसरों ने कैमरे पर लिए ₹2000, पासपोर्ट के लिए रिजेक्ट एप्लिकेशन किया अप्रूव, पासपोर्ट दफ्तरों पर चलने वाली दलाली और यहां तैनात विदेश मंत्रालय के अफसरों के रुपए लेने के मामले को एक्सपोज करने वाला भास्कर का इंवेस्टिगेशन। पढ़ें पूरी खबर.. 8- गाजियाबाद में बंदी को भगाने की कोशिश, दो सिपाही अरेस्ट
गाजियाबाद में फर्जी पेशी के लेटर पर एक कैदी को जेल से दो सिपाहियों ने भगाने की कोशिश की है। साजिश रचने वाले दो सिपाहियों को अरेस्ट कर लिया गया है। सिपाही निजी कार से डासना जेल पहुंचे थे। शनिवार दोपहर को जेल पहुंचे सिपाहियों ने बताया कि नोएडा में एक बंदी को पेशी पर ले जाना है। उन्होंने पेशी का आदेश भी दिखाया। लेकिन जांच के बाद मामला उल्टा पड़ गया। पूर खबर पढ़ें… 9- रायबरेली में 90 ड्रोन जब्त, डिडौली में ड्रोन उड़ने की अफवाह से दहशत
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में ड्रोन उड़ने की घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 90 ड्रोन जब्त किए हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। कुछ युवकों ने ऑनलाइन माध्यम से ड्रोन खरीदे थे और रात में उड़ा रहे थे। जिले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लगभग 140 ड्रोन खरीदे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 10- बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित
प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा- अखाड़े से जुड़ी किसी महिला साध्वी का कृत्य सनातन परंपरा के खिलाफ है। वह ‘माता’ कहलाती हैं, और यदि मां ही पुत्र की हत्या करा दे तो इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता। पूरी खबर पढ़ें… 11- पिता के हत्यारे का मर्डर किया, 15 साल बाद बदला
यूपी के शामली में फिल्म बदलापुर जैसा मामला सामने आया है। यहां पिता के हत्यारे से बेटे ने 15 साल बाद बदला लिया। हत्यारे के जेल से छूटने के बाद 27 साल के बेटे ने चार साल तक मेलजोल बढ़ाया, दोस्ती की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार देर शाम पिता का हत्यारा खेत से घर लौट रहा था, तभी उसने उस पर फायरिंग कर दी। घटना झिंझाना थाना के चौसाना चौकी क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें… 12- प्रेग्नेंट महिला से डॉक्टर बोली- मुस्लिम हो, इलाज नहीं करेंगे
जौनपुर के जिला महिला अस्पताल में धार्मिक भेदभाव का मामला सामने आया है। एक प्रेग्नेंट महिला मरीज ने आरोप लगाया, जब वह इलाज कराने अस्पताल पहुंची तो एक महिला डॉक्टर ने यह कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया कि ‘मैं मुस्लिम का इलाज नहीं करूंगी।’ इस मामले में आरोपी डॉक्टर का कहना है- मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। पूरी खबर पढ़ें… 13- मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एसआईआर पर कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने एसआआर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है। अनुप्रिया ने कहा कि कांग्रेस वोटर लिस्ट को लेकर झूठ फैला रही, आम लोगों पर कोई असर नहीं, उन लोगों के नाम हटाए गए हैं जो मर चुके या पलायन कर चुके हैं। एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुका है। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। खबर जो हटकर है… 14- डॉक्टर ने बरमूडा पहनकर किया मरीजों का इलाज, नोटिस मिला
मैनपुरी के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक संविदाकर्मी डॉक्टर मरीजों का इलाज बरमूडा पहनकर करते दिखे। डॉ. राहुल स्वर्णकार इमरजेंसी वार्ड में सफेद कोट की जगह बरमूडा पहने हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद सीएमओ ने नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… कल क्या खास है… 15- योगी आदित्यनाथ कल बनारस जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्तूबर को दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम योगी, चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) में आयोजित ‘डीएसआर कॉन्क्लेव’ के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KQE5xaJ