यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 4 शूटर अरेस्ट, अपर्णा यादव की मां पर FIR; दृश्यम मूवी देखकर पिता का मर्डर
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों को लेकर है। पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 4 गिरफ्तार, बदमाश बोला- यूपी नहीं आएंगे बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 4 और शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को बरेली पुलिस और SOG टीम ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। इनके नाम राम निवास और अनिल हैं। मुठभेड़ में गोली लगने पर बदमाश बोला- अब यूपी में नहीं जाना, बाबा की पुलिस के आगे नहीं आएंगे। 25 हजार का इनामी राजस्थान के ब्यावर जिले का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ें 2- योगी बोले- मैं 5 साल से ज्यादा समय से सीएम, गाजियाबाद में गैंगस्टर पर फिल्म बन चुकी गाजियाबाद में CM योगी ने कहा- यहां की पहचान क्राइम से थी। यहां के गैंगस्टर पर तो फिल्म तक बन गई। ये वो जिला है, जहां यूपी के CM को कहते थे, यहां ठहरे तो दोबारा CM नहीं बनोगे। मैं अकेला मुख्यमंत्री हूं, जो यहां ठहरा भी है और लगातार 5 साल से CM बना हुआ है। पब्लिक सही काम करने वाले को चुनती है। काम करने की जिद होनी चाहिए। यूपी के युवाओं में वो दिखती है। पूरी खबर पढ़ें 3- सीएम योगी पर बनी पिक्चर रिलीज, मौलाना बोले- मुसलमानों का फिल्म देखना नाजायज बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा- मोदी-योगी पर बनी फिल्म मुसलमान न देखें। मुसलमानों का फिल्म देखना शरीयत की नजर में नाजायज और हराम है। फिल्म देखने वाला गुनहगार होगा।दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित फिल्म अजेय-द अनटोल्ड स्टोरी मूवी आज रिलीज हुई है। पूरी खबर पढ़ें 4- अपर्णा यादव की मां पर FIR, जमीन योजना में घोटाले में नाम, जांच में 5 अफसर दोषी लखनऊ की प्रियदर्शनी-जानकीपुरम योजना में हुए भूखंड आवंटन घोटाले में अपर्णा यादव की मां का नाम आया है। अंबी बिष्ट उस समय LDA की तत्कालीन संपत्ति अधिकारी थीं, जिनके खिलाफ FIR हुई है। इस मामले की जांच 2016 से चल रही थी। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की जांच में तत्कालीन 5 अफसर दोषी पाए गए। लखनऊ के विजिलेंस थाने में दोषियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें 5- प्रेमिका के बेटे की कनपटी पर लगाया तमंचा, कन्नौज DSP से बोला- उसे बुलाकर लाओ कन्नौज में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे को बंधक बना लिया है। वह चार घंटे से तमंचा लेकर कमरे में बैठा है। प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा है। मौके पर ASP अजय कुमार, CO सुरेश मलिक, कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी मौजूद हैं। आरोपी को समझाने में लगे हैं। लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं है। उसे CO सुरेश मलिक से कहा- लड़की को बुलाकर लाओ। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- कॉलेजों में बिना परीक्षा पास होने की गारंटी, इनमें विधायक-पूर्व मंत्री के भी कॉलेज यूपी के प्राइवेट कॉलेजों में पैसे देकर कोई भी डिग्री खरीदी जा सकती है। इनमें ज्यादातर कॉलेज पॉवरफुल लोगों के हैं। जिनमें पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और बिजनेसमैन शामिल हैं। यहां BSc, BA की परीक्षाएं और प्रैक्टिकल न देने के हर पेपर पर रेट फिक्स हैं। नकल कराकर 90% नंबरों से पास करने का दावा किया जा रहा। ये 3 लाख में LLB और 4.40 लाख में PhD करा रहे। पूरी खबर पढ़ें 7- कानपुर में बेटे ने दृश्यम देखकर किया पिता का मर्डर, दोस्त के साथ मिलकर मारा कानपुर में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को गला दबाकर मार डाला। शव को करीब 75KM दूर औरैया ले गया। पेट्रोल डालकर फूंक दिया। घटना के करीब 2 महीने बाद मृतक की पत्नी वृंदावन से घर लौटीं। पति को घर में न पाकर उन्होंने कल्याणपुर थाने में 12 जून को गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने 6 महीने बाद खुलासा कर बताया- आरोपी ने दृश्यम मूवी देखकर घटना को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ें 8- सीतापुर में लड़की को बाघ नहीं, प्रेमी लेकर भागा, मां रोने का नाटक करती रही सीतापुर में 18 साल की लड़की को बाघ नहीं लेकर भागा, बल्कि वह प्रेमी संग फरार हो गई थी। गुरुवार को लड़की की मां-बहन ने बदनामी के डर से बाघ की झूठी कहानी रची। भरोसा दिलाने के लिए लड़की की मां जमीन पर लेट गई। रोते-रोते बेहोश तक हो गई। घटना को पुलिस और वन विभाग ने गंभीरता से लिया। टीम ने 600 ग्रामीणों के साथ मिलकर ड्रोन कैमरे से लड़की की तलाश की। पूरी खबर पढ़ें 9- NEET छात्र की हत्या में शामिल तस्कर की मौत, गोरखपुर में भीड़ ने पीटा था गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या में शामिल पशु तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती था। शुक्रवार सुबह 10:37 बजे उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी 21 साल के अजहर उर्फ अजब हुसैन के रूप में हुई है। 15 सितंबर की रात गांव में घुसे पशु तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें 10- हापुड़ में SP आवास के पास छेड़खानी, आरोपी बोले- लड़कियां हमारी बहन हापुड़ में बाइक सवार चार युवकों को युवती के साथ राह चलते छेड़खानी करना भारी पड़ा है। आरोपियों ने एसपी आवास से महज 400 मीटर की दूरी पर लड़की और उसके भाई को रोक लिया। भाई ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकाया। पुलिस ने 14 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों मीडिया के सामने लंगड़ाते हुए आए। सभी ने हाथ जोड़ रखे थे। पूरी खबर पढ़ें 11- मुख्तार का छोटा बेटा उमर जेल से बाहर आएगा, मां के फर्जी साइन बनाए थे मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी 27 दिन बाद जेल से बाहर आएगा। शुक्रवार को मां के फर्जी साइन मामले में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। उमर अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद है। उसे 3 अगस्त को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उसे गाजीपुर जेल में रखा गया था। 23 अगस्त को पुलिस ने अचानक उसकी जेल बदल दी। उमर को कासगंज भेज दिया था। पूरी खबर पढ़ें 12- भाई-बहन की कोचिंग जाते वक्त मौत, शाहजहांपुर में पहिया सिर के ऊपर से निकला शाहजहांपुर में धान काटने वाली कंबाइन मशीन गाड़ी से कुचलकर भाई-बहन की मौत हो गई। गाड़ी का पिछला पहिया दोनों के ऊपर से गुजर गया। दोनों पड़ोसी की बाइक से कोचिंग जा रहे थे। बाइक चला रहा पड़ोसी हादसे में बच गया। टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक से गिर पड़े। भाई-बहन कंबाइन के पिछले पहिए के नीचे आ गए। पड़ोसी दूसरे छोर पर जा गिरा। पूरी खबर पढ़ें 13- चाची ने भतीजे से थाने में की शादी, रामपुर में 7 दिन पहले कराई थी रेप की FIR रामपुर में जिस भतीजे पर चाची ने एक हफ्ते पहले रेप की FIR कराई थी, उसीके साथ गुरुवार को थाने में शादी कर ली। थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। उसके बाद महिला ने सिंदूर की डिब्बी भतीजे को पकड़ाकर अपनी मांग भरवाई, फिर पैर भी छुए। इसका वीडियो सामने आया है। चाची की उम्र 40 साल है जबकि भतीजा 5 साल छोटा है। मामला पटवाई थाना क्षेत्र का है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- सलवार-सूट में घूम रहे युवक को चोर समझकर पीटा, भेष बदलकर पता लगा रहा था कानपुर में सलवार सूट पहनकर भतीजी से छेड़छाड़ करने वालों की पहचान करने निकले युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों को लगा वह चोर है और रेकी कर रहा। पिटाई करने के बाद उसे बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घुमाया। युवक को बचाने आई महिला के साथ भी लोगों ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने लोगों से युवक को छुड़ाया। घटना शुक्रवार सुबह रावतपुर की है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है 20 सितंबर को सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर सहित आस पास के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, शाहजहांपुर, मेरठ समेत पूरे पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply