यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:​​​​​बरेली में आई लव मोहम्मद पर बवाल-पथराव; सांसद चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बोली- मार के मरूंगी, IPS के घर आए टोटी चोर

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर आई लव मोहम्मद विवाद की रही। बरेली में तीन जगहों पर बवाल हो गया। दूसरी बड़ी खबर सांसद चंद्रशेखर की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस में बवाल, भीड़ सड़क पर उतरी, पथराव; पुलिस ने लाठीचार्ज किया
बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर 3 जगहों पर बवाल हो गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई और जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई। (पढ़ें पूरी खबर) 2- चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड रोहिणी बोलीं- मर्दों वाली लड़ाई लड़, गृहमंत्री के पीछे मत छिप
यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली रोहिणी ने X पर लिखा- मर्दों वाली लड़ाई लड़, गृहमंत्री के पीछे मत छिप कायर…समझा। और सुन इतनी जल्दी नहीं मरूंगी, तुझे मार के मरूंगी। (पढ़ें पूरी खबर) 3- काजल निषाद बोलीं- रवि किशन सस्ता नशा करते हैं, कहा- Gen Z को उकसाइए मत
गोरखपुर से सपा नेता काजल निषाद शुक्रवार को सांसद रवि किशन पर भड़क गईं। रवि किशन के GST वाले बयान पर काजल ने कहा- वो जनता को मूर्ख बना रहे हैं। झूठ बोलने के मामले में वो मोदी से आगे निकलना चाहते हैं। बोल रहे थे कि सामानों पर 50 फीसदी का डिस्काउंट है। सब गलत है। मुझे लगता है रवि किशन सस्ता नशा करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 4- यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष का इस्तीफा, शिक्षक भर्ती लंबी खिंच सकती है
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को एक साल पहले 2 सितंबर, 2024 को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने 25 सितंबर को प्रयागराज स्थित ऑफिस में बैठक भी की थी। (पढ़ें पूरी खबर) 5- लव अफेयर में पत्नी के गले पर 10 चाकू मारे, लाश के पास बैठकर रोता रहा
प्रतापगढ़ में पति ने 10 से ज्यादा बार पत्नी के गले पर चाकू मारे। उसकी हत्या करने के बाद वह शव के पास बैठा रहा। फिर खुद ही पुलिस को फोन करके हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। महिला के पति और परिजनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अहम खबरें… 6- मुख्तार पर शिकंजा कसने वाले IPS के घर चोरी, लखनऊ में टोटी तक उखाड़ ले गए
माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने वाले IPS अफसर यमुना प्रसाद के लखनऊ स्थित घर में चोरी हो गई है। चोरों ने कैश, घड़ी के साथ टोटियां तक पार कर दीं। यमुना प्रसाद वही पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने मुख्तार को पंजाब में लग्जरी एम्बुलेंस में पकड़ा था। उस एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन फर्जी डॉक्यूमेंट पर बना था। (पढ़ें पूरी खबर) 7- महिलाएं कागजों पर ‘नेता’, कुर्सी पर पति का कब्जा:भास्कर टीम मिलने पहुंची तो पति बोले- हम ही सबकुछ
शपथ ग्रहण के बाद मेरी पत्नी कभी ब्लॉक ऑफिस नहीं आईं। हम ही सारा काम संभालते हैं…। (धनंजय कुमार तिवारी, कुशीनगर के सेवरही ब्लॉक प्रमुख, अनु तिवारी के पति) यह हाल केवल कुशीनगर का नहीं है। यूपी में कई पदों पर निर्वाचन तो महिलाओं का हुआ है, लेकिन उनके जिम्मे चूल्हा-चौका ही है। कुर्सी पर कहीं उनके पति तो कहीं बेटा कब्जा जमाए बैठे हैं। गांव की प्रधानी से लेकर नगर पालिका की बैठकों तक महिला जनप्रतिनिधियों की जगह पर इनके पति ही दिखाई दे रहे हैं। इनके चैंबर में अध्यक्ष की खाली कुर्सी से सटाकर अपनी कुर्सी लगाकर ये बैठते हैं। यदि महिला जनप्रतिनिधि को फोन लगाएं तो ये ही उठाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 8- राहुल पर वाराणसी कोर्ट में केस चलेगा, पिछले साल अमेरिका में सिखों पर टिप्पणी की थी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। अब उनके खिलाफ सिखों पर टिप्पणी मामले में वाराणसी कोर्ट में मुकदमा चलेगा। दरअसल, पिछले साल अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था- लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी और कड़ा पहनने का अधिकार है। (पढ़ें पूरी खबर) 9- मैं श्राप देता हूं, 2027 में सपा का पतन होगा लिखकर नगर पालिका क्लर्क यमुना नदी में कूदा
मैं श्राप देता हूं। मेरा यह पत्र 2027 के चुनाव में सपा के पतन का कारण बनेगा। ये बातें लिखकर इटावा के नगर पालिका परिषद के सीनियर क्लर्क ने पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर 9 घंटे से नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं। हालांकि अभी तक क्लर्क का कुछ पता नहीं चला है। (पढ़ें पूरी खबर) 10- नर्स पर एसिड अटैक करवाने वाले का एनकाउंटर, मेरठ में लव अफेयर में लिया बदला
मेरठ में नर्स पर एसिड अटैक करवाने वाले बॉयफ्रेंड का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की गोली महेंद्र के दाएं पैर में लगी। इसके बाद उसे अरेस्ट किया गया। वो रोते हुए बोला- मुझे माफ कर दो.. गलती हो गई। अब किसी को परेशान नहीं करुंगा। CCTV देखने के बाद एसिड अटैक करने वाले नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। (पढ़ें पूरी खबर) 11- गोरखपुर में महिला की सिर कटी लाश मिली, गांव वाले बोले- ड्रोन वाले चोरों ने हत्या की
गोरखपुर में शुक्रवार सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिली। उसका सिर धड़ से अलग पड़ा था। चेहरा जमीन में धंसा हुआ था। इससे उसकी पहचान भी नहीं हो रही थी। शव के पास से एक हंसिया भी पड़ी मिली। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने लाश देखते ही पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस वालों ने महिला का सिर हेलमेट की तरह उठाया। (पढ़ें पूरी खबर) 12- बच्चे के नामकरण में पिता की गोली मारकर हत्या, शाहजहांपुर में प्रधान पति ने किए 3 फायर
शाहजहांपुर में नामकरण में न बुलाने पर प्रधान पति ने गोली मारकर बच्चे के पिता की हत्या कर दी। घर में घुसे आरोपी ने एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी वहीं पर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के समय घर में खुशी का माहौल था। (पढ़ें पूरी खबर) 13- नोएडा में लड़कियों को ड्राइवर ने गालियां दीं, डंडे से मारने दौड़ा, बोला- कैब से उतर और पैसे दे
नोएडा में कैब से ऑफिस जा रहीं पांच लड़कियों को ड्राइवर ने बीच रास्ते उतार दिया। उन्हें खूब गालियां दीं और चिल्लाकर कहा- चल भाग। तुम लोगों को लोकेशन नहीं पता। ऐसे बर्ताव से सकते में आईं लड़कियां कैब से उतर गईं। आरोपी ने किराया मांगा। लड़कियों ने मना किया तो और भड़क गया। कार से डंडा निकाला और मारने दौड़ा। (पढ़ें पूरी खबर) खबर जो हटकर है… 14- DM से पीड़ित बोला- साहब! बकरी का मुआवजा मिला, पत्नी के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा
साहब 19 जून को बिजली गिरने से दो बकरी मर गई थी, पत्नी घायल हो गई थी, उसका इलाज चल रहा हैं। बकरियों का मुआवजा तो मिल गया, लेकिन अभी तक पत्नी के इलाज को लेकर कोई मदद नहीं मिली हैं। साहब के यहां से जाते ही कोई सुनता नहीं है, सब भगा देते हैं।’ ये बात नर्वल तहसील के तिलसहरी खुर्द निवासी सोने लाल ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के जनता दरबार में कहीं। (पढ़ें पूरी खबर) कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश का अलर्ट 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी में गोरखपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और अवध क्षेत्र में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या में भी बूंदाबादी हो सकती है… कल शाम 7 बजे फिर मुलाकात होगी…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QtkbMNw