यूपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट:प्रदेश में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, कासगंज के 24 गांवों बाढ़ का पानी

यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज 33 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से पश्चिमी यूपी में ज्यादातर जगहों पर मौसम के शुष्क रहने और पूर्वी तराई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। सोनभद्र में रिहंद बांध इस साल पांचवीं बार ओवरफ्लो हो गया। वाटर लेवल 870.4 फीट पार होने पर सिंचाई विभाग ने तीन गेट खोल दिए। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है। 24 घंटे में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में तीन, कौशांबी में दो और हमीरपुर-चंदौली में 1-1 की जान गई है। प्रतापगढ़ के गोविंदपुर गांव में बिजली गिरने से एक घर में आग लग गई। कासगंज में गंगा नदी फिर से उफनाई गई। 24 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पटियाली तहसील के राजेपुरकुर्रा गांव में गंगा का पानी घुस गया। महराजगंज में दो दिनों से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बरसात के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। 3 तस्वीरें देखिए-
24 घंटे में 94% ज्यादा बारिश हुई
इस मानसून सीजन 3% कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। पश्चिमी यूपी में नॉर्मल 646.8 मिमी से 15% ज्यादा, जबकि पूर्वी यूपी में नॉर्मल 750.2 मिमी से 14% कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 94% ज्यादा बारिश दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक- प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने से मानसूनी बारिश पूर्वी तराई हिस्सों तक सिमट गई है। बंगाल की खाड़ी में एक और वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर