यूथ क्लब व्यापारियों ने डीसीपी सेंट्रल जोन से की मुलाकात:कानपुर के व्यापारी हितों पर चर्चा, समस्याओं के समाधान पर सहयोग की अपील

कानपुर यूथ क्लब व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने डीसीपी सेंट्रल जोन एस.के. सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने डीसीपी का पटका पहनाकर स्वागत किया और व्यापारी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात 19 सितंबर 2025 को डीसीपी कार्यालय में हुई। संगठन के अध्यक्ष आमिर सिद्दीकी और महासचिव विक्रम पांडे ने डीसीपी से कानपुर के व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने और उनके समाधान में सहयोग करने का आग्रह किया। कानपुर यूथ क्लब व्यापारी संगठन विगत कई वर्षों से व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत है। संगठन ने डीसीपी को आश्वस्त किया कि वे आपसी तालमेल और सहमति के साथ व्यापारियों की समस्याओं को समय-समय पर उचित मंच पर उठाते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के सुखविंदर सिंह लाडी, संगठन संयोजक डॉ. निशार अहमद और नावेद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर