युवती से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:नगदी और बाइक बरामद, प्रयागराज पुलिस कर रही थी तलाश

प्रयागराज के मऊआइमा थाना पुलिस ने युवती से मारपीट और छिनैती के मामले में वांछित आरोपी अंकित पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में छीने गए 10 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरांय सुल्तान उर्फ पूरे मकदूम निवासी अंकित पटेल, पुत्र दिनेश पटेल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। यह घटना 1 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर डिहवा चौराहे पर बुलाया और वहां से सोरांव क्षेत्र के नजरपुर गांव ले गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नजरपुर में अंकित और उसके साथी ने उससे रुपए छीन लिए, विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, अंकित पटेल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ मऊआइमा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक कुंवर गौरव सिंह और उपनिरीक्षक सुरेश कुमार शामिल रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YOiPktj