युवती का युवक पर शादी का झांसा देने का आरोप:प्रेम-प्रसंग के बाद परिजनों ने शादी से किया इंकार, प्रेमी के घर पर पहुंचकर किया हंगामा
हाथरस के सिकंदराराऊ में एक युवती ने एक युवक पर चार साल से शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में फंसाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार शाम को युवती अपनी मां के साथ युवक के घर पहुंची, जहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। युवती गंजडुंडवारा कासगंज की रहने वाली है। उसकी बहन की शादी इसी मोहल्ले में हुई है। जिसके कारण वह अक्सर यहां आती-जाती थी। करीब 4 साल पहले उसकी पहचान मोहल्ले के एक युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवक पिछले 6 दिनों से गायब युवती का आरोप है कि युवक ने नौकरी लगने के बाद उससे शादी करने का वादा किया था। शुक्रवार को युवती और उसकी मां ने युवक के परिजनों से शादी की बात की। युवक के परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने युवती पर आरोप लगाया कि उनका बेटा पिछले छह दिनों से गायब है। युवती ने ही उसे गायब कराया है। इस दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस कर रही मामले की जांच मामले की जानकारी मिलते ही चौकी कस्बा प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक के भाई को पूछताछ के लिए थाने ले गए। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक की नौकरी पंजाब में लग गई है। वह खुद शादी के लिए तैयार था। लेकिन उसके परिजन शादी से इनकार कर रहे हैं। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QhPTAbV
Leave a Reply