युवक ने नहर में लगाई छलांग, VIDEO दोस्त को भेजा:फाइनेंस कंपनी मालिक पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी
एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और अपने दोस्त को भेजा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। युवक की पहचान 24 वर्षीय साहिल कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप के रूप में हुई है, जो मालगोदाम रोड निवासी है। वह एक आई-टेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां काम करता था। परिजनों के अनुसार, साहिल पर लाखों का कर्ज था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। नहर में कूदने से पहले बनाए गए वीडियो में साहिल ने अपने दोस्त ‘सोनू भैया’ से माफी मांगी। उसने कहा, “मैं 15-20 लाख रुपये का इंतजाम नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता क्या हुआ है। मेरे परिवार का ध्यान रखना।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साहिल के छोटे भाई कबीर ने बताया कि उनके भाई ने नौकरी के दबाव के कारण यह गलत कदम उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मालिक पंकज गुप्ता, जो एक अपंजीकृत फाइनेंस का काम करते थे, साहिल पर 18 से 20 लाख रुपए के कर्ज का दबाव बना रहे थे। साहिल पंकज गुप्ता के यहां अकाउंटेंट का काम करता था। पिलुआ थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि युवक कर्ज से परेशान बताया जा रहा था और इस मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iwCOvlE
Leave a Reply