युवक ने कंधे पर बाइक उठाकर पार की रेलवे क्रॉसिंग,VIDEO:झांसी में बाहुबल दिखाने के लिए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

झांसी में सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में एक युवक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग पर अपनी बाइक कंधे पर उठा ली। इसके बाद वह ट्रेन के निकले के कुछ सेकेंड पहले पटरी पार करते हुए दूसरी तरफ चल पड़ा। इस बाहुबल के प्रदर्शन का उसने अपने साथी से वीडियो भी बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब आरपीएफ युवक की तलाश कर रही है। घटना मोठ-समथर रेलवे क्रॉसिंग की है। मामला मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी के पास मोंठ-समथर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग का है। यहां रेलवे फाटक बंद था और गेट खुलने का इंतजार करने के बजाय युवक ने अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल को कंधे पर उठाकर रेलवे पटरी पार कर ली। यह करतब देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रदीप है, जो समथर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ूरा का निवासी है। प्रदीप पेशे से बॉडी बिल्डर है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने स्टंट व फिटनेस वीडियो साझा करता रहता है। इस बार उसने मोंठ-समथर मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर रेलवे लाइन पार करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग प्रदीप की ताकत की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे जोखिम भरा कदम बता रहे हैं। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे के पास पहुंचा तो इसको लेकर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। रेलवे क्रॉसिंग पर इस प्रकार से जानलेवा स्टंट करना गैरकानूनी है। युवक की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zOhHduq