युवक टावर पर चढ़ा, प्रेमिका को बुलाने की जिद की:फिरोजाबाद में घंटों चला ड्रामा, पुलिस ने सुरक्षित उतारा

फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित तपा कला, विभब नगर में शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक ने स्पष्ट कहा कि जब तक उसकी प्रेमिका को मौके पर नहीं बुलाया जाता, वह नीचे नहीं उतरेगा। वह लगातार शादी की जिद पर अड़ा रहा। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चला, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने युवक को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत की। पुलिसकर्मियों ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी बात सुनी जाएगी, जिसके बाद युवक नीचे उतरने को तैयार हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक का प्रेम-प्रसंग एकतरफा था। लड़की द्वारा इंकार किए जाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी मानसिक दबाव में उसने यह कदम उठाया। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। वहां उससे घटना के कारणों और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में कौतूहल पैदा कर दिया। लोग मोबाइल कैमरों पर वीडियो बनाते रहे और सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल हो गई। इंस्पेक्टर संजुल पांडे का कहना है कि एक तरफा प्यार में युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया था और प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा था। समझा बुझाकर उसे नीचे उतार लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pQxvMGF