यमुना में चार बच्चों संग कूदे पिता का आखिरी VIDEO:बेटी से कह रहा- आज हम सब मरेंगे; 2 शव मिले, 3 की तलाश जारी

हरियाणा के पानीपत में यमुना नदी में अपने चार बच्चों को साथ लेकर कूदे उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी सलमान की तीसरी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें वह चारों बच्चों के साथ बैठा हुआ है। इतना ही नहीं, वह चारों बच्चों के साथ रोता भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में वो अपने बच्चों को कह रहा कि आज हम सब मर जाएंगे। दरअसल, सलमान ने अपनी पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने से आहत होकर ये कदम उठाया है। जिस बारे में उसने वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजी है। शनिवार से हरियाणा और यूपी की पुलिस समेत गोताखोरों की टीमें पांचों को नदी में तलाश रही है। रविवार को घटनास्थल से करीब 13 किलोमीटर दूर एक बच्ची का शव बरामद हुआ। मृत बच्ची की पहचान सलमान की बेटी महक के रूप में हुई। शाम को पिता सलमान का भी शव मिल गया। पुलिस और गोताखोरों की टीमें अब भी तीन बच्चों की तलाश में नदी में सर्च अभियान चला रही है। पहले पढ़िए, सलमान की बहन ने क्या बताया… पहले दो बच्चों को पुल से यमुना में फेंका, फिर खुद दो बच्चों को गोद में लेकर कूद गया
इस घटना के चश्मदीद यमुना पुल के नीचे हरियाणा के पानीपत साइड में कई वर्षों से झोपड़ी डाल कर रहने वाले बाबा शिवगिरी ने बताया कि वह यहां पुराने पुल के नीचे रहते हैं। शुक्रवार दोपहर पुराने पुल से दो बच्चे अचानक नीचे नदी में आकर गिरे। तब उन्होंने ऊपर पुल पर देखा तो एक युवक तुरंत बाद ही दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना में कूद गया। इसके अलावा एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हरियाणा के गांव रामड़ा निवासी मासूम समद भी पुराने पुल के नीचे खेल रहा था। समद ने बताया कि युवक ने पहले अपने दो बच्चे नीचे गिराए और बाद में वह दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना नदी में कूद गया। उसने बाबा शिवगिरी को भी बताया था। वहां आने वाले कुछ युवकों को भी बताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हरियाणा की कोल्ड ड्रिंक की दुकान करने वाले सागर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सलमान व उसके बच्चे कई बार इधर से उधर जाते दिखाई दिए लेकिन उसे नहीं पता था कि ये यमुना में कूद जाएंगे। अब जानिए तीनों VIDEO में सलमान ने क्या कहा…. वीडियो-1: सात माह से जिंदगी खराब कर रखी थी: पहली वीडियो 2.46 मिनट की है, इसमें सलमान एक मिनट आठ सेकेंड तक कुछ नहीं बोलता। सिर्फ रोता नजर आ रहा है। बाद में कहता है कि महक बेटा हम सारे के सारे मर जाएंगे, हमारी मौत की जिम्मेदार तेरी अम्मी है। शाबिर, हारुण, इंतजार, इश्तकार, अंजुम, इन्होंने सात दिन से हमारी जिंदगी खराब कर रखी है। हमारी मौत के जिम्मेदार ये लोग होंगे। सात माह से जिंदगी खराब कर रखी हमारी। वीडियो-2 : इस औरत ने जिंदगी तबाह कर दी: 46 सेकेंड की दूसरी वीडियो में युवक ने कहा- मुझे मौत का डिसीजन यूं लेना पड़ा, इस औरत ने 7 महीने से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न कोई सरकार से उम्मीद है और न किसी से। ये कानून ऐसा है, मैं कुछ कर नहीं सकता। आगे के लिए कोई और ऐसा न करे, इसलिए मैंने 5 जिंदगी खतरे में डाल दी। यह जुल्म इसलिए करा मैंने। इस औरत ने मेरा दिन-रात का जीना हराम कर रखा है। इसलिए करी मैंने ये हरकत। वीडियो-3 : ये मेरी आखिरी वीडियो: तीसरी वीडियो 36 सेकेंड की है। इसमें युवक कह रहा है कि ये मेरी आखिरी वीडियो है। खास करके मैं अपने पिता से माफी मांग रहा हूं। अगर मेरे से कोई गलती हो रही हो तो मेरे को माफ कर देना। मैं माफी सब से ही मांग रहा हूं। अपने बाप के लिए मेरे दिल में इतनी चाहत है, बहुत ज्यादा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G4n2KQ9