मोमोज विक्रेता से लूट मामले में दो गिरफ्तार:बांदा पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, नकदी और तमंचा बरामद किया
बांदा पुलिस ने मोमोज विक्रेता से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। यह घटना 4 अक्टूबर 2025 की देर रात हुई थी। आरटीओ चौराहा गुरेह के पास दुकान चलाने वाले मोमोज विक्रेता सत्यम ने पुलिस को बताया कि आकाश और राहुल नामक दो परिचित व्यक्ति उसकी दुकान पर आए। आरोपियों ने सत्यम को गाली-गलौज करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठाकर कृषि विश्वविद्यालय की ओर ले गए। वहाँ उन्होंने सत्यम से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 325 रुपये नकद लूट लिए। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात थाने में तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने आज सुबह मिली सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को ग्राम जारी के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र भरत प्रसाद और राहुल पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fENAQT0
Leave a Reply