मैनपुरी में स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई:BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए

मैनपुरी जिले के जागीर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय चढ़रऊआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है और पानी भरवाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दीपिका गुप्ता ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के निर्देश दिए हैं।वायरल वीडियो में बच्चे स्कूल पहुंचते ही अपने कमरों और मैदान में झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, न कि झाड़ू लगाने, और स्कूल के शिक्षक छोटे बच्चों से सफाई करवा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/janU5fJ