मैनपुरी में सड़क हादसे में किसान की मौत:दावत से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा
मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। दावत से लौटते समय मोटा रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे मोटा रोड पर जैतपुर पुलिया के पास हुई। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माधव नगर निवासी 52 वर्षीय उमेश चंद पुत्र रामस्वरूप श्रीवास्तव फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित ग्राम रेशेपुर में दावत खाने गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल उमेश चंद को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4oYZXTU
Leave a Reply