मैनपुरी में ट्रक-ई रिक्शा भिड़ंत:दो युवक घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर रसूलाबाद हाइवे कट के पास एक ट्रक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पहुंचाया, जहां से उन्हें फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा चालक शिवकुमार पुत्र लाल सिंह, निवासी प्रिया बेवर बाजार अपने साथी संजीव पुत्र मंसराम, निवासी पुरैया के साथ अपने गांव जा रहा था तभी कानपुर से अलीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही ट्रक और उसके चालक बबलू पुत्र रामदयाल, निवासी नौबस्ता, कानपुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। थाना पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने खुलवाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cQx1SOH