मैं मरुंगी, तुम भी मरना…कहकर पत्नी ने सुसाइड किया:झांसी में 4 माह पहले हुई थी शादी, पति बोला- 15 दिन से मरने की रट लगाए थी
झांसी में शादी के 4 महीने बाद ही एक युवती ने सुसाइड कर लिया। वो 15 दिन से सुसाइड करने की रट लगाए थे। पति से बोली- मैं जहर खकर मर जाऊंगी, तुम भी जहर खाकर मर जाना। थोड़ी देर बाद उसने फांसी लगा ली। देवर घर पर आया तो वो कमरे के अंदर पंखे पर साड़ी से फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद कोहराम मच गया। राते बिलखते हुए मायके वाले भी आ गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बरुआसागर कब्जे का है। 4 महीने में एक दिन के लिए मायके गई मध्य प्रदेश के जतारा निवासी रोशनी कुशवाहा (18) की शादी एक जून 2025 को बरुआसागर के कंपनी बाग निवासी मुकेश कुशवाहा से हुई थी। पति ने बताया- शादी में पत्नी बहुत खुश थी। 4 महीनों में वो सिर्फ एक दिन के लिए ही मायके गई थी। पिछले 15 दिन से वो सुसाइड करने की रट लगाए थी। तब रोशनी के घरवालों को बताया। हम लोग उसको तांत्रिक के पास ले गए तो बताया कि रोशनी पर ऊपरी चक्कर है। दो बार तांत्रिक से झाड़-फूंक भी कराई। शुक्रवार को रोशनी बोली- मैं भी जहर खा लूंगी और तुम भी खा लेना। मैंने समझाया और रिश्तेदारों को भी बुलाया। उन्होंने भी समझाया। इसके बाद मैं रोजाना की तरह साइट पर शटरिंग का काम करने चला गया। घर पर रोशनी अकेली थी। देवर आया तो फंदे पर लटकी थी विवाहिता पति मुकेश ने आगे बताया- शाम करीब 5 बजे मेरा छोटा भाई घर पहुंचा। दरवाजा खोला तो कमरे में पंखे पर साड़ी से फंदा बनाकर पत्नी लटकी हुई थी। सूचना पर मैं और परिजन भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस और मायके वाले भी आ गए। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। बरुआसागर थाना प्रभारी का कहना है कि गृहक्लेश के चलते रोशनी ने फांसी लगाकर जान दी है। मायके वालों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1tVIylr
Leave a Reply