मेला देखकर लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत:परिजनों में मचा कोहराम, कौशांबी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कौशांबी थाना क्षेत्र के मारूकपुर गांव में शनिवार शाम मेला देखकर लौट रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बैगंवा फतेहपुर गांव निवासी विजय सरोज (पुत्र मुन्ना सरोज) शनिवार को मारूकपुर गांव में मेला देखने गए थे। शाम को मेला देखकर घर लौटते समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में विजय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qKQE9O4
Leave a Reply