मेरठ में लगा स्वदेशी मेला, स्थानीय उत्पादों पर रहा जोर:खादी उत्पादों, फूड कोर्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मेरठ के राजकीय इंटर कॉलेज, बेगमपुल रोड पर यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो, स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मेले में 85 हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों ने विभिन्न उत्कृष्ट उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। मेले के मंच से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत रीमा, प्रियंका, पिंकी, मीना रस्तौगी और कोमल को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) वित्त पोषण योजना के लाभार्थियों, जिनमें प्रथम, विनय कुमार, मो. रिजवान अहमद, अभिमन्यु, प्रशांत सैनी, संजीव कुमार और सोनिया शामिल हैं, को कुल 180 लाख रुपये के ऋण चेक दिए गए। ODOP योजना के तहत सोनिया और सोनू को 100 लाख रुपये के ऋण चेक भी प्रदान किए गए। इस स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें स्पोर्ट्स वियर, स्पोर्ट्स गुड्स, कालीन, मिट्टी के सजावटी सामान, ज्वैलरी, पॉटरी, पीतल के उत्पाद, दरी, कारपेट, हैंड प्रिंटिंग टेक्सटाइल, एम्ब्रॉयडरी, रेडीमेड गारमेंट और होम फर्निशिंग जैसे उत्कृष्ट उत्पाद शामिल हैं। मेले का उद्देश्य दीपावली के अवसर पर आम जनता को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्रदान करना और स्थानीय शिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों को अपने उत्पादों के विपणन का मंच उपलब्ध कराना है। मेले को आकर्षक बनाने के लिए संस्कृति विभाग और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से प्रतिदिन सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EQxW3Jd