मेरठ में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल:टिकरी गांव का मामला, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। जानी थाना पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवक को पीटा जा रहा है। स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि वीडियो सबूत के रूप में मौजूद है। फिर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। टिकरी गांव और आसपास के इलाकों में इस घटना से तनाव का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। जन दबाव के चलते उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही मामले की जांच करेगी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर