मेरठ में बुजुर्ग की पीटकर हत्या:बेटा बोला- अब्बा के सीने में घूंसा मारा, जमीन पर गिरकर मौत हुई
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर बाबर वाली गली में आशिक अली उम्र 65 साल, पुत्र अजमत अली की हत्या कर दी गई है। बेटे का आरोप है कि उनके पिता की पीट पीटकर हत्या की गई है। पिता को सीने पर मुक्के मारने से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ये है पूरा मामला लिसाड़ी गेट के श्याम नगर बाबर वाली गली में मामूली विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया था। जहां दोनों पक्षों में देर रात समझौता हो गया था। वहीं बुधवार की सुबह में फिर से दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मृतक आशिक अली का बुधवार की सुबह में फिर से मोहल्ले की ही रहने वाले अशरफ के परिवार से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि अशरफ के परिवार के पांच बेटे और पत्नी झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान अशरफ के एक बेटे ने आशिक अली के सीने पर जोर का घूंसा मार दिया। जिससे अशरफ अली जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में आशिक को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उन्हें मेरा घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ने आशिक को मृत घोषित कर दिया। आशिक के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। आशिक के बड़े बेटे का नाम इमरान, बेटी नाजरीन, छोटा बेटा फिरोज और छोटी बेटी हुमा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply