मेरठ में दबंग ने किसान नेता को दी धमकी:आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 50 मुकदमे, सोशल मीडिया पर लहराए हथियार
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम सफियाबाद लोटी में एक गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में बताया गया है कि गांव का वसीम पुत्र मुजम्मिल उर्फ मुन्ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वह लोगों को धमकाता है और गांव में दहशत फैला रहा है। आरोपी वसीम पर पहले से ही 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह और उसके साथी गांव के लोगों से मारपीट करते हैं। उसने हाल ही में किसान नेता और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि वसीम ने धमकी दी है कि अगर मामले का फैसला उसके पक्ष में नहीं हुआ तो वह अपने साथियों से उनकी हत्या करवा देगा। इस मामले में पहले DIG और एसएसपी से भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की दबंगई से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे हथियार लाइसेंसी हों या अवैध, किसी को भी उनका प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply