मेरठ में त्यागी समाज का प्रदर्शन:शिक्षक के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग, एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा
मेरठ में शिक्षक अमित त्यागी पर हुए हमले के विरोध में त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 26 सितंबर को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड स्थित कनोहर डिग्री कॉलेज के सामने अमेरिकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट में शिक्षक अमित त्यागी पर अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की थी। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि एक शिक्षक पर खुलेआम हमला होना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी दिनदहाड़े गोली चलाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है। एसएसपी की अनुपस्थिति में सीओ ने त्यागी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि एसएसपी स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी किसौला, राजेश त्यागी (खंदरावली), रतीश प्रकाश त्यागी, कुलदीप खासपुर, महेन्द्र त्यागी, मुकेश त्यागी, आशीष बिजौली, प्रमोद त्यागी, प्रवीण त्यागी, रचित त्यागी, विनोद त्यागी और देवेंद्र त्यागी सहित बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो त्यागी समाज पूरे जिले में आंदोलन करेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eJz5MnG
Leave a Reply